Friday, July 19, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetये स्टाइलिश पंखे आपके घर को देंगे मॉर्डन लुक, बिजली की भी...

ये स्टाइलिश पंखे आपके घर को देंगे मॉर्डन लुक, बिजली की भी करेंगे बचत


क्या आप अपने कमरों का स्टाइल और सुविधाओं का लेवल बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं? सीलिंग फैन भी इसमें काफी मदद करते हैं। इन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। सीलिंग फैन न सिर्फ गर्मी के मौसम में हमें ठंडक पहुंचाने का काम करते हैं, बल्कि इससे कमरे का लुक और खूबसूरती और निखर कर सामने आती है। चाहे आप कमरों को मॉडर्न और सिंपल लुक देना चाहते हों या क्लासिक बनाना चाहते हैं, तो सीलिंग फैन बढ़िया विकल्प है।

Usha Striker सीरीज:

ऊषा स्ट्राइकर सीरीज के पंखे खूबसूरती और परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बो है, जिसे आपको ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। 12-पोल की मजबूत कॉपर मोटर के साथ ऊषा स्ट्राइकर फैन कमरे में बढ़िया हवा देता है। इनकी रफ्तार काफी तेज है। ये सालों साल आसानी से चलते हैं। इनकी एयरोडायनेमिक प्रोफाइल और चौड़े टिप ब्लेड बिना आवाज किए बेहद खामोशी से चलते हैं। ये आपको पूरी तरह से सुकून देते हैं। इसका गुडबाय डस्‍ट फीचर इसे धूल मिट्टी और खरोंच से सुरक्षा प्रदान करता है। यह सीरीज न केवल पावरफुल और खूबसूरत है, बल्कि ऊर्जा की बचत के लिए इसे बीईई स्टार रेटिंग भी दी गई है।

ये पंखे छह अलग-अलग कैटेगरी, स्ट्राइकर गैलेक्सी, स्ट्राइकर मिलेनियम, सुपर स्ट्राइकर, स्ट्राइकर प्लैटिनम, स्ट्राइकर नियो और स्ट्राइकर में मिलते हैं। इस सीरीज में 20 कलर्स के फैन आते हैं। इनकी कीमत की शुरुआत 4100 रुपये से होती है। कंपनी इन पंखों के साथ 2 साल की वारंटी भी देती है।

Orient Cloud 3 Fan : पंखे से निकलेंगे बादल


हिंदवेयर फ्‍यूमी सीलिंग फैन

हिंदवेयर स्मार्ट अप्लायंसेज फ्‍यूमी सीलिंग फैन काफी अच्छा विकल्प है। इसमें बिजली की बचत भी होती है। इसका डिजाइन भी काफी अच्छा है। इन सीलिंग फैन्स में बीएलडीसी क्षमता वाली मोटर लगाई गई है। इसमें केवल 34 वॉट की बिजली की खपत होती है। इससे नॉर्मल फैन्स की तुलना में 60 फीसद से ज्यादा बिजली की बचत होती है। यह इनर्वटर पर काफी देर तक चल सकता है।

पंखे के 1200 एमएम के एयरो डायनेमिक ब्लेड कमरे के चारों कोनों में हवा देते हैं। इसे रिमोट से चलाया जा सकता है, जिससे यह पंखा इस्तेमाल में और भी सुविधाजनक बन जाता है। यह रिमोट आपके पंखे को 1 से लेकर 5 तक की स्पीड पर चलाने की सुविधा प्रदान करते हैं। इससे आप पंखों को जरूरत पड़ने पर टर्बो स्पीड मोड पर चला सकते हैं।

इनमें 1,2,4,6 या 8 घंटे का स्लीप टाइमर सेट किया गया है। इसमें ब्रीज मोड और रिवर्स मोड फैन दिया गया है। इनके साथ 3 साल की वारंटी प्रदान करती है। इसका इंस्‍टॉलेशन फ्री में दिया जाता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments