Home Life Style ये हैं दिल्ली के खास शाही दही भल्ले, कमाल का है इनका स्वाद, चख लिया तो भूल नहीं पाएंगे

ये हैं दिल्ली के खास शाही दही भल्ले, कमाल का है इनका स्वाद, चख लिया तो भूल नहीं पाएंगे

0
ये हैं दिल्ली के खास शाही दही भल्ले, कमाल का है इनका स्वाद, चख लिया तो भूल नहीं पाएंगे

[ad_1]

रिया पांडे/दिल्लीः दही भल्ले भारत में बनाए जाने वाले विशेष व्यंजनों में से एक है. आखिर हो भी क्यों ना, बच्चों से लेकर घर के बड़ों तक इसके सब दीवाने होते हैं.वहीं दही भल्ले मुंह का जायका चटपटा करने के साथ आपकी एसिडिटी की समस्या भी दूर करते हैं. दाल से बनने की वजह से इसमें प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है. वहीं, हींग, पुदीना और दही के मिश्रण से पेट में जलन या दर्द से राहत भी मिलती है. तो चलिए आज हम आपको साउथ दिल्ली की एक ऐसी दुकान के बारे में बताएंगे जो अपने शाही दही भल्ले के वजह से सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में बनी रहती है.

यह दुकान दक्षिण दिल्ली के नौरोजी नगर में स्थित है, जिसे शाही दही भल्ले के नाम से काफी मशहूर है. इस दुकान की संचालक इंदु जी ने बताया कि यह दुकान 2008 से लोगों को अपना प्यार परोस रही है. उन्होंने शाही दही भल्ले का राज बताते हुए यह कहा कि वह अपने दही भल्ले को नीट एंड क्लीन तरीके से बनाती हैं, और जो मसाले उन्होंने बताए हैं, वह खुद के घर के बने हुए हैं. जिसके कारण उनके शाही दही भल्ले में पूरे घर का स्वाद आता है, लोग इसे काफी पसंद करते हैं. कीमत की बात करें तो, हाफ प्लेट ₹55 और फुल प्लेट ₹100 में मिल जाएगी. इसके अलावा, इनके गोलगप्पे का जीरा पानी भी काफी मशहूर है, जिसे पीने के लिए लोग काफी दूर-दूर से आते हैं.

जानें टाइम और लोकेशन
यह दुकान सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुली रहती है और इसकी नजदीकी मेट्रो स्टेशन बीकाजी कामा प्लेस है. इसकी गूगल लोकेशन https://g.co/kgs/cnTyGW है.

Tags: Delhi news, Food, Food 18, Local18

[ad_2]

Source link