Home Life Style ये है यूपी का गोवा…सनसेट के शौकीनों का नया अड्डा, राज्यपाल आनंदीबेन भी कर चुकीं तारीफ

ये है यूपी का गोवा…सनसेट के शौकीनों का नया अड्डा, राज्यपाल आनंदीबेन भी कर चुकीं तारीफ

0
ये है यूपी का गोवा…सनसेट के शौकीनों का नया अड्डा, राज्यपाल आनंदीबेन भी कर चुकीं तारीफ

[ad_1]

Last Updated:

Sharda Sagar Dam : कई लोग प्रकृति को काफी करीब से देखना पसंद करते हैं. बहुत से लोगों को डूबते सूरज की लालिमा बेहद अच्छी लगती है. अगर आप भी इन लोगों में हैं तो अब ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं.

X

शारदा

शारदा सागर डैम से सूर्यास्त का नजारा.

हाइलाइट्स

  • पीलीभीत में शारदा सागर डैम पर सनसेट का नजारा अद्भुत है.
  • राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी इस जगह की तारीफ की है.
  • सिंचाई विभाग इस स्पॉट को पर्यटन के लिए विकसित कर रहा है.

पीलीभीत. उगता या डूबता हुआ सूरज किसे नहीं पसंद. प्रकृति के इस खजाने का दीदार कौन नहीं करना चाहेगा. कुछ लोगों को ऐसी चीजें कुछ ज्यादा ही पसंद आती हैं. खोज-खोज कर ऐसी जगहों पर पहुंचते रहते हैं. बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें डूबते सूरज के दौरान आसमान में बिखरी लालिमा बेहद पसंद होती है. अगर आप भी इन लोगों में शुमार हैं तो ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है. यूपी के पीलीभीत में शारदा सागर डैम किनारे बैठकर सनसेट का नजारा लिया जा सकता है.

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व आने वाले सैलानी मुख्य रूप से टाइगर का दीदार करने के लिए ही पहुंचते हैं. लेकिन टाइगर सफारी के इतर पीलीभीत में तमाम ऐसे भी टूरिस्ट स्पॉट हैं, जो दूर-दराज से आए पर्यटकों के साथ स्थानीय पर्यटकों के लिए भी काफी रोमांचक साबित हो रहे हैं. पीलीभीत टाइगर रिजर्व में तकरीबन 25 वर्ग किमी. क्षेत्र में शारदा सागर डैम है. इस डैम के एक किनारे पर खूबसूरत बीच बना चुका है, जो पर्यटकों को गोवा जैसा अनुभव उत्तर प्रदेश में ही देता है. डैम के दूसरे छोर पर पीलीभीत जिले को उत्तराखंड से जोड़ने वाली सड़क है.

शाम को लगता मेला

शाम को डैम पर सूर्यास्त देखने के शौकीनों का मेला सा लगा रहता है. इसी को देखते हुए अब सिंचाई विभाग की ओर से इस स्पॉट को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने की कवायद की जा रही है. इस कवायद का असर धरातल पर देखने को मिलने लगा है. सिंचाई विभाग की ओर से जलाशय की बाउंड्री वॉल रंग रोगन कराकर लोगों के बैठने के लिए पार्क विकसित किया गया है. ये जगह इतनी खूबसूरत है कि पीलीभीत दौरे पर आईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी यहां के नजारे की तारीफ किए बिना नहीं रह पाईं.

ऐसे पहुंचे यहां

अगर आप भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व के शारदा सागर डैम के किनारे से सूर्यास्त का अनुभव लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले पीलीभीत जिला मुख्यालय से वेरिफिकेशन प्वाइंट पहुंचना होगा. जहां से जंगल के रास्ते आप शारदा सागर डैम पहुंच सकते हैं. ये डैम पीलीभीत से कुल 53 किलोमीटर की दूरी पर है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

यूपी का गोवा…सनसेट का नया अड्डा, राज्यपाल आनंदीबेन भी कर चुकीं तारीफ

[ad_2]

Source link