रिया पांडे/दिल्ली. भारत में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने लड्डू नहीं खाए होंगे. लोगों को अलग-अलग प्रकार के लड्डू पसंद होते हैं. किसी को मोतीचूर के लड्डू अच्छे लगते है, तो किसी को बूंदी के लड्डू पसंद होते हैं. आमतौर पर लड्डू मीठे होते हैं, लेकिन यहां हम आपको दिल्ली में मिलने वाले नमकीन लड्डू के बारे में बताएंगे. कोई इन्हें मूंग दाल लड्डू कहता है, तो कोई राम लड्डू.
लाजपत नगर की मेन सेंट्रल मार्केट में महेंद्र चौक पर वीर सावरकर मार्ग से आएं तो राइट साइड पर रामा पैलेस शोरूम के बाहर लगा बोर्ड-बैनर का ठीहा ‘लाजपत नगर राम लड्डू वाला’ के तौर पर मशहूर है. राम लड्डू को मूंग और चना दाल मिक्स कर तलकर बनाया जाता है. यह लड्डू मूली के लच्छे और पुदीना-धनिया की खट्टी चटनी के साथ देते हैं. स्वाद भी ऐसा कि गर्मागर्म मूंग दाल लड्डू खाने के शौकीन लगातार जुटे रहते हैं.
1982 से चल रही है दुकान
दुकान के कारीगर ने बताया कि ये दुकान साल 1982 से चल रही हैं. पहले ये दुकान अतर सिंह यादव ने शुरु की थी अब उनका बेटा चरण सिंह यादव चला रहा है. अब राम लड्डू की कीमत की बात करे तो 60 रुपए की प्लेट मिलती है.
कैसे पहुंचे
इनकी दुकान सुबह 11:30 बजे से लेकर रात 9:30 बजे तक खुली रहती है और नजदीकी मेट्रो स्टेशन लाजपत नगर है. वहां से 100 मीटर की दूरी पर है
.
FIRST PUBLISHED : June 04, 2023, 17:51 IST