Home Tech & Gadget ये है सस्ता रिचार्ज प्लान! हर महीने 126 रुपये के खर्च पर 2GB डाटा प्रतिदिन समेत 365 दिन की वैधता

ये है सस्ता रिचार्ज प्लान! हर महीने 126 रुपये के खर्च पर 2GB डाटा प्रतिदिन समेत 365 दिन की वैधता

0
ये है सस्ता रिचार्ज प्लान! हर महीने 126 रुपये के खर्च पर 2GB डाटा प्रतिदिन समेत 365 दिन की वैधता

[ad_1]

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL वार्षिक प्लान ऑफर कर रही है जिसकी कीमत 1,515 रुपये है। इसमें कई बंपर बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। कई लोग आज भी BSNL का इस्तेमाल कर रहे हैं, फिर चाहें वो सेकेंडरी सिम के तौर पर हो या प्राइमरी सिम के तौर पर। अगर आप सेकेंडरी सिम के तौर पर बीएसएनएल सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं और आप बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं लेना चाहते हैं तो यह प्लान आपको काफी पसंद आ सकता है। BSNL के 1,515 प्लान की डिटेल्स यहां जानें।

BSNL के 1,515 प्लान की डिटेल्स:
इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 2 जीबी डाटा दिया जा रहा है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान में दैनिक डाटा खत्म होने के बाद डाटा की स्पीड 40KBPS रह जाती है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 730 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसमें यूजर्स को 365 दिन की वैधता दी जा रही है।

Airtel, VI और Jio के इन सस्ते प्लान्स में हैं Unlimited Calls, Extra Data, Free SMS

हर महीने कितना देना पड़ेगा खर्च:
अगर हर महीने के खर्च पर नजर डालें तो यह 126 रुपये होगा। वहीं, हर दिन का खर्च 5 रुपये का आएगा। अगर आपको एक ऐसा प्लान चाहिए जिसमें डाटा, कॉलिंग समेत पूरे वर्ष की वैधता दी जा रही है तो हम आपको यह प्लान पसंद आ सकता है। इसे आप BSNL ऐप और वेबसाइट से रिचार्ज करा सकते हैं। इसे कुछ ही टेलिकॉम सर्कल्स में दिया जा रहा है। रिचार्ज करने से पहले आप यह चेक कर लें कि प्लान आपके सर्कल में उपलब्ध है या नहीं।

[ad_2]

Source link