Tips to prevent blood sugar and cholesterol: आज के लाइफस्टाइल में बैड कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज सेहत के लिए दो बड़ी समस्याएं हैं. दोनों समस्याओं के लिए कुदरत नहीं बल्कि हम खुद जिम्मेदार होते हैं. जब हम जंक फूड, फास्ट फूड, अनहेल्दी फूड आदि खाने लगते हैं और शरीर को हिलाते-डुलाते नहीं हैं तब डायबिटीज और हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी हो जाती है. इन दोनों बीमारी को भगाने का तरीका है अच्छी डाइट और फिजिकल एक्टिविटी. रोजाना एक्सरसाइज कर, सुबह-शाम टहल कर फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ाया जा सकता है. दूसरी ओर जब बात हेल्दी डाइट की आती है तब इसके लिए कुदरती चीजों का जितना सेवन करेंगे, उतना फायदा होगा. यानी जो चीज कुदरत ने हमें जिस रूप में खाने को दिया है, उसी रूप में खाना चाहिए. हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के पब्लिकेशन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक स्टोन फ्रूट ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल लेवल को एक साथ घटाने में मददगार साबित हो सकता है. स्टोन फ्रूट में कई तरह के फायटोकेमिकल्स होते हैं जो डायबिटीज और हार्ट से संबंधित परेशानियों को दूर करते हैं.
Source link
ये 3 नेचुरल चीजें शुगर और बैड कोलेस्ट्रॉल का एक साथ करेंगी खात्मा, खाने में भी है बेहद स्वादिष्ट, ये है लिस्ट
RELATED ARTICLES