Home Health ये 6 अंग हाई ब्लड शुगर का देते हैं बड़ा संकेत, बचाव के लिए लक्षणों पर रखें नजर, एक्सपर्ट से जरूर लें सलाह

ये 6 अंग हाई ब्लड शुगर का देते हैं बड़ा संकेत, बचाव के लिए लक्षणों पर रखें नजर, एक्सपर्ट से जरूर लें सलाह

0
ये 6 अंग हाई ब्लड शुगर का देते हैं बड़ा संकेत, बचाव के लिए लक्षणों पर रखें नजर, एक्सपर्ट से जरूर लें सलाह

[ad_1]

Body Organ Signals High Blood Sugar: डायबिटीज आज के दौर में एक आम बीमारी हो गई है लेकिन इसे सामान्य समझना किसी के लिए भी हानिकार साबित हो सकता है. मधुमेह एक क्रोनिक बीमारी है जो एक बार हो जाए तो फिर कभी खत्म नहीं होती. डायबिटीज का पूरी तरह से कोई इलाज नहीं है. यह हमारे खानपान और लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारी है इसलिए इसे बस कुछ हद तक कंट्रोल किया जा सकता है. मुधमेह की समस्या तब होती है जब अग्नाशय ठीक प्रकार से इंसुलिन का उत्पादन नहीं कर पाता या फिर हमारा शरीर इंसुलिन का उपयोग ठीक से नहीं कर पाता.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार वैसे तो डायबिटीज के शुरुआती कोई गंभीर लक्षण नहीं होते लेकिन हमें कई छोटे छोट संकेत नजर आते हैं. कई बार लोग इन संकेतों को समान्य समझकर नजरअंदाज कर देते है. जिस तरह से दूसरी बीमारियों के संकेत हमें शरीर से मिलते हैं ठीक उसी तरह मधुमेह होने पर भी हमारा शरीर संकेत देने लगता है. शरीर के कई अंग मधुमेह की चेतावनी देते हैं. आइए जानते हैं कि ब्लड शुगर बढ़ने पर सबसे पहले हमें शरीर के किन किन अंगों से संकेत मिलने शुरू हो जाते हैं…

आंखों से मिलती है चेतावनी: अगर आपको कुछ दिनों से आंखों में दृष्टि संबंधी कुछ समस्याएं हो रही हैं तो यह डायबिटीज की वजह से भी हो सकता है. हाई ब्लड शुगर रेटीना की ब्लज वेसल्स को प्रभावित करता है जिससे रोशनी संबंधी समस्याएं होने लगती हैं. हाई ब्लड शुगर होने से धुंधली दृष्टि, ग्लूकोमा और मोतियाबिंद जैसी बीमारियों की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.

पैर देते हैं बड़ा संकेत: डायबिटीज की वजह से पैर में दो तरह की समस्याएं हो सकती हैं जिनमें न्यूरोपैधी और फेरिफेरल वैसक्यूलर डिजीज शामिल हैं. डाबिटिक न्यूरोपैथी में पैरों की नसों को नुकसान पहुंचता है जबकि फेरिफेरल वैसक्यूलर डिजीज में खून का फ्लो प्रभावित होता है. अगर आपको पैरों में अचानकर से झुन्नाहट या फिर सुन्न होने के लक्षण, पैरो में छाले आ जाना या फिर अंगूठे के पास स्किन टाइट होने लगे तो इसके पीछे हाई ब्लड शुगर एक बड़ा कारण हो सकता है.

स्टेमिना बढ़ाने से लेकर ग्लोइंग स्किन पाने तक पुरुषों के लिए फायदेमंद है केसर का पानी, जानें बेनेफिट्स और इस्तेमाल का तरीका

किडनी के संकेत: किडनी हमारे शरीर का एक सबसे जरूरी अंग है क्योंकि यह वह पार्ट है जो शरीर में दूषित और विषाक्त पदार्थों को छानकर बाहर निकालती है. हाई ब्लड शुगर होने का हमारे किडनी पर भी असर पड़ता है. किडनी में छोटी ब्लड वेसल्स होती है जिनकों हाई ब्लड शुगर से नुकसान पहुंचता है जिससे गुर्दे की बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है.

नर्व को भी पहुंचता है नुकसान: हाई ब्लड शुगर से शरीर के तंत्रिका तंत्र को भी काफी नुकसान पहुंचता है, जिसकी वजह से शरीर के अंगों में झुन्नाहट आना, दर्द बढ़ना, शरीर के तापमान में वृद्धि होना, अंगों में ऐंठन आना, पैर में अल्सर होना और संक्रमण की चपेट में आने जैसी दिक्कतें होने लगती हैं.

हार्ट और ब्लड वेसल्स: हाई ब्लड शुगर का संकेत हमारा हार्ट और ब्लड वेसल्स भी देती हैं. मधुमेह की वजह बल्ड वेसल्स के डैमेज होने का खतरा रहता है और इससे से मरीज में हार्ट अटैक और स्ट्रोक की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.

मसूड़े: हाई ब्लड शुगर की वजह से मसूड़ें की बीमारी हो जाती है. यह बेहद कॉमन बीमारी है जिसे पेरियोडोंटल बीमारी के नाम से जानते हैं. शुगर की वजह से मसूड़ों में ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता है जिससे मांसपेशियां वीक होने लगती है. इससे मुंह में बैक्टीरिया का प्रभाव बढ़ जाता है.

Tags: Diabetes, Health, Lifestyle

[ad_2]

Source link