Home Life Style ये 6 राशिवाले होते हैं सबसे जिद्दी, जिद्द पकड़ ली तो टस से मस नहीं होते!

ये 6 राशिवाले होते हैं सबसे जिद्दी, जिद्द पकड़ ली तो टस से मस नहीं होते!

0
ये 6 राशिवाले होते हैं सबसे जिद्दी, जिद्द पकड़ ली तो टस से मस नहीं होते!

[ad_1]

राशि चक्र की 12 राशियों में मेष से मीन तक का स्वभाव एक दूसरे से बिल्कुल अलग होता है. कोई स्वभाव से बहुत ही सरल होता है, तो किसी के बात काफी मधुर होते हैं, तो कोई चालाक किस्मत का होता है तो कोई अड़ियल स्वभाव का होता है. आज हम बात कर रहे हैं जिद्दी राशियों के बारे में. आपको बताएं कि 12 राशियों में से ऐसी 6 राशियां हैं, जो बेहद ही जिद्दी किस्म की होती है. इन राशियों के जातक जब किसी बात की जिद पकड़ लेते हैं, तो वे टस से मस तक नहीं होते हैं. वे अपनी बात मनवाकर ही रहते हैं. आइए जानते हैं कि सबसे जिद्दी राशियां कौन सी हैं?

सबसे जिद्दी राशियां कौन सी हैं?

1. वृषभ राशि: वृषभ राशि के लोगों को सबसे जिद्दी माना जाता है. इनका राशि तत्व पृथ्वी है और स्वामी ग्रह शुक्र है. ये लोग अपनी बात पर अड़े रहते हैं, चाहे सामने वाला कोई भी हो. जब एक बार ये कोई एक बात मन में ठान लेते हैं तो फिर उससे पीछे नहीं हटते हैं, चाहें कुछ भी हो जाए.

2. सिंह राशि: सिंह राशि का स्वामी सूर्य है और इनका तत्व अग्नि है. सूर्य ग्रहों का राजा है. राजा में अहंकार होता है. सिंह राशि वालों में नेतृत्व का गुण होता है, इन वजहों से ये दूसरों की बातों को नहीं सुनते हैं. ये स्वयं को सही मानते हैं.

ये भी पढ़ें: कब लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण? जान लें तारीख, समय और सूतक काल

3. वृश्चिक राशि: वृश्चिक का राशि तत्व जल है और मंगल राशि का स्वामी ग्रह है. मंगल के कारण इनमें एनर्जी और पराक्रम उच्च स्तर का होता है. ये दृढ़ इच्छाशक्ति वाले लोग होते हैं. वृश्चिक वाले भावनात्मक और मानसिक स्तर पर काफी मजबूत होते हैं. ये लोग जो निर्णय लेते हैं, उसको बदलना आसान नहीं होता है.

4. मकर राशि: मकर राशि के लोगों को भी जिद्दी माना जाता है. उनका स्वामी ग्रह शनि हैं और राशि तत्व पृथ्वी है. ये लोग अनुशासन और नियम के पक्के होते हैं. यदि आप चाहें कि नियम विरुद्ध कोई काम इनसे करा लें, तो टेढ़ी खीर है. ये लोग एक बार जो बात कह देते हैं, उससे अडिग नहीं होते हैं. चाहें सामने वाला कोई भी क्यों न हो.

5. कुंभ राशि: कुंभ का भी स्वामी ग्रह शनि है, लेकिन राशि तत्व वायु है. ये लोग भी जिद्दी स्वभाव के होते हैं. इन पर किसी का दबाव काम नहीं करता है. ये लोग स्वयं के विचारों का श्रेष्ठ मानकर जीते हैं. ये कोई भी परिवर्तन अपने हिसाब से करना पसंद करते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

[ad_2]

Source link