
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
हंसना सेहत के लिए फायदेमंद है। खासकर जब आप खुलकर हंसते हैं तो आपके शरीर से हैपी हॉर्मोन रिलीज होते हैं, जिनकी वजह से आप स्ट्रेस फ्री और खुश महसूस करते हैं। आपकी सेहत का ध्यान रखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। योगा डे के खास मौके पर पढ़िए ये चुटकुले।
हिंदी में मजेदार चुटकुले
1) एक औरत बार बार घर के अन्दर जाती और फिर बाहर आती।
पड़ोसन ने पूछा अरे बहन यह तुम क्या कर रही हो ?
औरत- मेरी बहु योगा देख रही थी, उसमे कहा था
बार-बार सांस अन्दर लो और बाहर छोड़ो।
2) योग गुरु- बेटा एक हफ्ता योग कर लो , फेसबुक भूल जाओगे।
बच्चा- गुरुजी, आप दो दिन फेसबुक चला लो, योग भूल जाओगे!
3) टप्पू और पप्पू बात कर रहे थे…
पप्पू-टप्पू से- पत्नी कुछ बोले, तो अपनी गर्दन दो बार ऊपर नीचे करें।
यह योग सभी योग का बाप है।
टप्पू- भाई गलती से गर्दन दायें बाएं न घुमा दियो, हानिकारक हो सकता है।
टप्पू से जानिए भारत की सबसे खतरनाक नदी, पढ़ें गजब के मजेदार चुटकुले
[ad_2]
Source link