[ad_1]
हाइलाइट्स
रविवार के दिन सूर्य देव की विशेष पूजा अर्चना करें
रविवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सूर्यदेव को अर्घ्य देें.
Raviwar Upay: हिन्दू धर्म में प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी देवताओं को समर्पित है. उसी तरह रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन विधि विधान से सूर्य देव की पूजा करने से सूर्य देव अत्यंत प्रसन्न होते हैं. रविवार को सूर्य पूजा के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं. जिन्हें श्रद्धापूर्वक करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. आइए ज्योतिष हितेंद्र कुमार शर्मा से जानते हैं रविवार को किए जाने वाले सरल उपाय.
1.सूर्य को अर्घ्य दें: हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार रोजाना सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए. लेकिन रविवार को सूर्यदेव को अर्घ्य देने का विशेष महत्व बताया गया है. रविवार के दिन प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान ध्यान करके उगते सूर्य को अर्घ्य देने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. सूर्यदेव को जल देने के लिए तांबे के कलश का इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही जल में लाल फूल, रोली, अक्षत और मिश्री डालने के बाद सूर्य देवता को अर्घ्य समर्पित करें.
2.दरवाजे के बाहर घी का दीपक जलाएं: रविवार को घर के बाहरी दरवाजे पर घी का दीपक जलाना चाहिए. मान्यता है कि घी का दीपक जलाने से सूर्यदेव के साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है. इसलिए इस दिन बाहरी दरवाजे पर दीपक जरूर जलाएं.
3.बरगद के पत्ते पर लिखें अपनी मनोकामना: हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार रविवार के दिन बरगद के पेड़ का टूटा हुआ पत्ता लेकर उस पर अपनी मनोकामना लिखें और फिर इसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. हर रविवार को ये तरीका आजमाने से आपकी मन मांगी मुराद पूरी होगी.
4.लाल रंग का कपड़ा पहनें: रविवार के दिन लाल रंग का कपड़ा पहनना बहूत शुभ माना जाता है. इस दिन लाल रंग का कपड़ा पहनने के साथ ही घर से बाहर निकलते समय चंदन का तिलक जरूर लगाएं. मान्यता है कि चंदन का तिलक लगाकर निकलने से जिस काम के लिए आप जा रहे होते हैं वो काम पूरा होता है.
5.दान करें: रविवार के दिन दान करना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन गुड़, दूध, चावल और कपड़े का दान करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती. जो भी व्यक्ति ये चीजें दान करते हैं उसके किसी भी काम में अड़चन नहीं आती है.
इसे भी पढ़ें- शनिवार को करें 5 उपाय, शनि दोष से मिलेगी मुक्ति, बनने लगेंगे बिगड़े काम
6.पीपल के पेड़ पर दीपक जलाएं: जीवन में सुख, समृद्धि और यश पाने के लिए आप रविवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जला सकते हैं. इसके लिए रविवार को आटे का चौमुखी दीपक बनाएं. अब इस चौमुखी दीपक को जलाकर पीपल के पेड़ के नीचे रख दें. इससे जीवन खुशियों से भर जाएगा.
7.बबूल के पेड़ में दूध अर्पित करें: रविवार को बबूल के पेड़ में दूध अर्पित करके आप धन और वैभव की प्राप्ति कर सकते हैं. इसके लिए रविवार को रात में सोने से पहले एक गिलास दूध को सिरहाने पर रख लें. अब सुबह उठने के बाद इस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें.
इसे भी पढ़ें- बृहस्पति देव को बेहद पसंद हैं ये 4 चीजें, गुरुवार को विधि-विधान से करें पूजा, चमक उठेगी किस्मत
8.झाड़ू खरीदना: रविवार के दिन झाड़ू खरीदना भी बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे में रविवार को बाजार से 3 झाड़ू खरीद लाएं. वहीं सोमवार के दिन तीनों झाड़ूओं को मंदिर में दान कर दें. इससे आपके ऊपर भगवान सूर्य नारायण की कृपा बनी रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : April 16, 2023, 07:03 IST
[ad_2]
Source link