हाइलाइट्स
गणेश चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त: आज, सुबह 11:01 बजे से दोपहर 01:28 बजे तक है.
सुबह-दोपहर पूजा का मुहूर्त: 10:43 ए एम से 12:15 पी एम, 12:15 पी एम से 01:47 पी एम तक.
रवि योग: आज, सुबह 06:08 बजे लेकर दोपहर 01:48 बजे तक.
Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी आज 19 सितंबर दिन मंगलवार को रवि योग और स्वाती नक्षत्र में मनाई जा रही है. आज से 10 दिनों के गणेश उत्सव का शुभारंभ हुआ है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को बुधवार के दिन दोपहर में भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था, इस वजह से हर साल इस तिथि को गणेश चतुर्थी यानि गणेश जयंती मनाई जाती है. गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा की मूर्ति को घर में स्थापित करते हैं, व्रत रखकर विधिपूर्वक उनकी पूजा करते हैं. गणपति बप्पा के आशीर्वाद से दुख और संकट दूर होते हैं. जीवन में आने वाली विघ्न और बाधाओं का अंत होता है और कार्य सफल होते हैं. आइए जानते हैं गणेश चतुर्थी के पूजा मुहूर्त, मंत्र, गणेश चतुर्थी की पूजा विधि, चंद्रोदय समय और गणेश विसर्जन दिन के बारे में.
2 शुभ संयोग में गणेश चतुर्थी 2023 का शुभारंभ
तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव का कहना है कि इस साल गणेश चतुर्थी के दिन रवि योग और स्वाती नक्षत्र का शुभ संयोग बना है. रवि योग और स्वाती नक्षत्र में पूजा पाठ या अन्य मांगलिक कार्यों के शुभ फल प्राप्त होते हैं.
रवि योग: आज, सुबह 06:08 बजे लेकर दोपहर 01:48 बजे तक
स्वाती नक्षत्र: आज, प्रात:काल से लेकर दोपहर 01:48 बजे तक, उसके बाद से विशाखा नक्षत्र
गणेश चतुर्थी 2023 की पूजा मुहूर्त क्या है?
भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि का शुभारंभ: 18 सितंबर, दोपहर 12:39 बजे से हुआ है.
भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि का समापन: आज, दोपहर 01:43 बजे होगा.
गणेश चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त: आज, सुबह 11:01 बजे से दोपहर 01:28 बजे तक है.
गणेश चतुर्थी की पूजा हमेशा दोपहर के समय में की जाती है. इस साल गणेश चतुर्थी की पूजा के लिए आपको 02 घण्टे 27 मिनट का शुभ मुहूर्त प्राप्त हुआ है. जो लोग किसी कारणवश शुभ मुहूर्त में गणेश चतुर्थी की पूजा नहीं कर सकते हैं, वे अन्य पूजा मुहूर्त में गणेश चतुर्थी की पूजा कर सकते हैं.
गणेश चतुर्थी 2023 के सुबह, दोपहर और शाम की पूजा के मुहूर्त क्या हैं?
सुबह पूजा का मुहूर्त: 09:11 ए एम से 10:43 ए एम तक
सुबह-दोपहर पूजा का मुहूर्त: 10:43 ए एम से 12:15 पी एम, 12:15 पी एम से 01:47 पी एम तक. इसमें पहला लाभ-उन्नति मुहूर्त और दूसरा अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त है.
गणेश चतुर्थी का अभिजित मुहूर्त: 11:50 ए एम से 12:39 पी एम तक
शाम पूजा का मुहूर्त: 03:18 पी एम से 04:50 पी एम, 07:50 पी एम से 09:18 पी एम
गणेश चतुर्थी 2023 पूजा मंत्र
1. वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी के लिए घर कब लाएं गणपति? क्या है शुभ मुहूर्त? अमंगल से बचने के लिए ध्यान रखें यह बात
गणेश चतुर्थी की पूजा विधि
1. आज प्रात: स्नान के बाद गणेश चतुर्थी व्रत और गणेश पूजा का संकल्प करें.
2. फिर शुभ मुहूर्त में एक चौकी पर गणेश जी की बाईं ओर मुड़ी सूंड़ वाली मूर्ति की स्थापना करें. स्थापना के समय अस्य प्राण प्रतिषठन्तु अस्य प्राणा: क्षरंतु च। श्री गणपते त्वम सुप्रतिष्ठ वरदे भवेताम।। मंत्र पढ़ें.
3. अब गणपति बप्पा का गंगाजल और पंचामृत से अभिषेक करें. फूल, माला, वस्त्र, चंदन, जनेऊ आदि से उनका श्रृंगार करें.
4. उसके बाद गणेश जी का पूजन अक्षत्, फूल, दूर्वा, कुमकुम, पान का पत्ता, सुपारी, नारियल, धूप, दीप, गंध आदि से करें. इस दौरान ओम गं गणपतये नमो नम: मंत्र का जाप करें.
5. गणेश जी को केला, मोदक, नारियल आदि का भोग लगाएं. गणेश चालीसा और गणेश चतुर्थी व्रत कथा का पाठ करें. फिर घी के दीपक से गणेश जी की आरती करें. पूजन के बाद बप्पा से मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें. रात्रि जागरण करें और कल सुबह सूर्योदय होने पर पूजा में अर्पित वस्तुओं का दान करके पारण करें और व्रत के पूरा करें.
गणेश चतुर्थी 2023 पर न देखें चंद्रमा
आज गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रोदय सुबह 09:45 ए एम पर होगा और चंद्रास्त 08:44 पी एम पर होगा. आज के दिन चंद्रमा का दर्शन वर्जित है. जो व्यक्ति गणेश चतुर्थी पर चंद्रमा देखता है, उस पर झूठा कलंक लगता है.
गणेश विसर्जन 2023 कब है?
गणेश चतुर्थी का उत्सव 10 दिनों तक चलता है. भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है. उस दिन गणेश विसर्जन करते हैं. इस साल अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर को है. 28 सितंबर को गणपति बप्पा को विदा किया जाएगा और उस दिन गणेश मूर्तियों का विसर्जन होगा.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Ganesh Chaturthi, Ganesh Chaturthi Celebration, Lord ganapati
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 06:15 IST