Ravindra Jadeja And Team India in Asia Cup 2023
Ravindra Jadeja Asia Cup 2023 : टीम इंडिया आज नेपाल के साथ एशिया कप में खेल रही है। भारतीय गेंदबाजों को नेपाली बल्लेबाजों ने खूब परेशान किया। खास तौर पर शुरुआत में जिस तरह से भारतीय टीम के तीन खिलाड़ियों ने कैच छोड़े, उसके बाद तो नेपाल के बल्लेबाजों ने खुलकर रन बनाए। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में खेले मोहम्म्द शमी की पिटाई हुई, इसके साथ ही मोहम्मद सिराज की गेंदों पर भी खूब रन बने। हालांकि शार्दुल ठाकुर ने आते ही विकेट लेकर एक बार फिर ये साबित किया कि वे टीम इंडिया के जोड़ी ब्रेकर हैं। इसके बाद असली जलवा दिखाया रवींद्र जडेजा ने। रवींद्र जडेजा को नेपाल के बल्लेबाज बिल्कुल भी समझ नहीं पा रहे थे। इस बीच उन्होंने एशिया कप के इतिहास में एक नया कारनामा रचा। ये बात है और है कि वे इरफान पठान से एक मामले में पीछे रह गए।
एशिया कप के इतिहास में रवींद्र जडेजा ले चुके हैं 22 विकेट
एशिया कप के इतिहास में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात की जाए तो वे इरफान पठान हैं। उन्होंने 12 पारियों में 22 विकेट अपने नाम किए थे। अब रवींद्र जडेजा के भी 22 विकेट हो गए हैं, लेकिन इतने विकेट लेने के लिए रवींद्र जडेजा को 15 पारियों में गेंदबाजी करनी पड़ी। विकेट के मामले में वे बराबर आ गए हैं और उम्म्मीद की जानी चाहिए कि जल्द ही इरफान पठान को पीछे भी छोड़ देंगे। लेकिन अभी उन्हें कुछ और इंतजार करना होगा। इस बीच एशिया कप में अगर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात की जाए तो वे श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं। उन्होंने 30 विकेट लिए हैं।
टीम इंडिया के इन गेंदबाजों ने लिए हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट
अगर टीम इंडिया के ही गेंदबाजों की बात की जाए तो पहले नंबर पर तो हमने आपको बता ही दिया कि इस वक्त रवींद्र जडेजा और इरफान पठान हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। उन्होंने 23 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। कपिल देव ने सात मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं रविचंद्रन अश्विन के सात मैचों में 14 विकेट हैं। इस बीच जल्द ही हो सकता है कि रवींद्र जडेजा मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़कर भारत के ही नहीं दुनिया के ऐसे गेंदबाज बन जाएंगे, जिनके नाम एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट हो सकते हैं।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
IND vs NEP: टीम इंडिया ने किया ब्लंडर, पहली 20 गेंदों पर ही छूटे 3 कैच; देखें VIDEO
सूर्यकुमार यादव के लिए वनडे की राह कठिन, अब कैसे मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह