[ad_1]
Tips To Keep Away Lizard And Cockroach From Kitchen: रसोई एक ऐसी जगह है जहां आपके स्वास्थ्य को सही रखने के लिए पूरे घरवालों का खाना बनता है और अच्छी सेहत के लिए यह भी जरूरी है कि आप अपने घर में कीडे़-मकौड़ो को न आने दें. हालांकि गर्मियां आने पर छिपकलियां और कोकरोच घरों में दिखाई देने लगते हैं. इन्हें भगाना इतना आसान नहीं होता है. अगर ये एक बार बाहर चले जाएं तो भी वापस दिखाई देने लगते हैं. आइए जानते हैं कि आप किन घरेलु नुस्खों से इन्हें भगा सकते हैं.
घर से छिपकली भगाने के लिए आपको मार्केट मे कई केमिकल मिल जाएंगे लेकिन आप इन्हें बिना किसी दवा या केमिकल के भी आसानी से भगा सकते हैं. आपको बता दें कि छिपकली के मल और लार में सल्मोनेला नाम का बैक्टीरिया पाया जाता है जो फूड पॉइजनिंग का खतरा बढ़ा सकता है. अगर सल्मोनेला खाने में आ जाए तो इंसान की हालत गंभीर हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि घर में छिपकली को न रहने दिया जाए.
अंडे के छिलके
छिपकलियों को भगाने के लिए अंडे के छिलके काफी मददगार हैं. खिड़कियों पर आप अंडे के छिलको को रख सकते हैं. ध्यान रहे कि आप इसे हर हफ्ते हटा दें ताकि यह सड़े न.
प्याज और लहसून के छिलके
इसके अलावा आप प्याज और लहसून के छिलके को स्टोर कर सकते हैं और उन्हें खिड़की-दरवाजों पर लगा सकते हैं. लहसुन की महक उन्हें दूर भगा देगी. आप इसे कमरे के बीच एक छोटे टेबल फैन के पास भी रख सकते हैं.
नेपथलीन बॉल्स का उपयोग करें
नेपथलीन बॉल्स छिपकलियों के साथ-साथ कई अन्य प्रकार के कीड़ों को भी दूर भगाती है. सावधान रहें कि उन्हें ऐसी जगहों पर न रखें जहां बच्चे पहुंच न सकें और उसे खा न सकें.

काली मिर्च का स्प्रे
आप घर पर ही काली मिर्च से काली मिर्च का स्प्रे बना सकते हैं. इसे पीसकर पाउडर बना लें और इसमें पानी मिला लें. काली मिर्च का स्प्रे छिपकली के शरीर पर जलन पैदा करता है जो उन्हें दूर रखेगा.
कोकरोच भगाने के लिए लौंग
रसोई से कॉकरोच भगाने के लिए अलमारी में लौंग को रख दें. इसकी स्मेल से कॉकरोच आसानी से भाग जाएंगे. इसके अलावा मिट्टी का तेल भी आप उन जगहों पर इस्तेमाल कर सकते हैं जहां से कॉकरोच निकलते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Home Remedies, Lifestyle, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 14:08 IST
[ad_2]
Source link