नई दिल्ली :
ब्रह्मांड की ताजा तस्वीरें रहस्यों से भरी हुई है… जहां गहरे अंतरिक्ष के अनदेखे और अविश्वसनीय नजारे पेश आ रहे हैं. दरअसल यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) ने हाल ही में यूनिवर्स से जुड़ी कुछ अनोखी तस्वीरों और वीडियोज की एक सीरीज शेयर की है, जिसमें प्रकृति के सौंदर्यता के साथ-साथ, ब्रह्मांड का विराट और विकराल रूप नजर आ रहा है. बता दें कि जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप द्वारा इन तस्वीरों को कैप्चर किया गया है, जो एक तारे के सुपरनोवा अवशेष को दिखाते हैं…
गौरतलब है कि, इस तारे में विस्फोट हुआ है, जिसके बाद सुपरनोवा अवशेष कांच की तरह बिखर दिखाई दे रहे हैं. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि, एक विस्फोट हुए तारे को देखकर स्तब्ध हो जाइए… सुपरनोवा अवशेष कैसिओपिया ए (कैस ए) का निकट-इन्फ्रारेड दृश्य इन तरंग दैर्ध्य पर पहले से पहुंच योग्य रिज़ॉल्यूशन पर एक बहुत ही हिंसक विस्फोट प्रदर्शित करता है. यह उच्च-रिज़ॉल्यूशन लुक विस्फोट से पहले तारे द्वारा गैस शेड में गिरने वाली सामग्री के विस्तारित खोल के जटिल विवरण का खुलासा करता है.
लोग कर रहे मजेदार कमेंट…
बता दें कि, इस पोस्ट को शेयर किए हुए करीब 17 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, जिसे अबतक 27,000 से ज्यादा बार लाइक्स किया जा चुका है. इस पोस्ट में नजर आ रहे अंतरिक्ष के अविश्वसनीय नजारे पर तमाम लोग कई सारे कमेंट भी कर रहे हैं. साथ ही इसे हजारों की संख्या में शेयर भी किया जा रहा है.
मालूम हो कि, यूनिवर्स यानी ब्रह्मांड बेशुमार रहस्यों से भरा है. दुनियाभर के वैज्ञानिक अपनी पूरी जिंदगी इन रहस्यों के खुलासे में लगा देते हैं, मगर हम बहुत कुछ जानकर भी इस बारे में नहीं जान पाते… वैज्ञानिक कैमरे रोजाना अंतरिक्ष से जुड़े प्रकृति के ऐसे तमाम मंजर कैद करते हैं, जो न सिर्फ अनदेखे हैं, बल्कि उनपर यकीन कर पाना और भी मुश्किल है…