Home National रांची में 9 जगहों पर चलाए जा रहे शेल्टर होम, नि:शुल्क है ठहरने की व्यवस्था, जानें लोकेशन…

रांची में 9 जगहों पर चलाए जा रहे शेल्टर होम, नि:शुल्क है ठहरने की व्यवस्था, जानें लोकेशन…

0
रांची में 9 जगहों पर चलाए जा रहे शेल्टर होम, नि:शुल्क है ठहरने की व्यवस्था, जानें लोकेशन…

[ad_1]

शिखा श्रेया

रांची. झारखंड की राजधानी रांची में इन दिनों शाम ढलने के बाद ठंड बढ़ जाती है. लोग अपने-अपने घरों में दुबक जा रहे हैं. अंधेरा शुरू होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. मगर फिर भी शहर के कुछ इलाकों में बेघर व जरूरतमंद लोग सड़कों पर खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजूबर हैं. ऐसे बेसहारा लोगों के लिए नगर निगम नौ जगहों पर आश्रयगृह का संचालन कर रहा है. जहां वो निशुल्क विश्राम कर सकते हैं.

रांची नगर निगम की ओर से खादगढ़ा बस स्टैंड, खादगढ़ा बस, रिम्स के पास, एजी मोड़, जगरनाथपुर, धुर्वा बस स्टैंड, बकरी बाजार, आईटीआई बस स्टैंड व मधुकम में आश्रयगृह का संचालन किया जा रहा है. खादगढ़ा बस स्टैंड के पास एक महिला व एक पुरुष आश्रयगृह बनाया गया है. शेष अन्य सभी आश्रयगृह केवल पुरुषों के लिए हैं.

आपके शहर से (रांची)

आश्रयगृह में मिलेंगी यह सुविधाएं
शहर के सभी आश्रयगृह के संचालन की जिम्मेदारी निजी एजेंसियों को दी गई है. यहां आने वाले लोगों को एक बेड, कंबल, तकिया, मच्छरदानी दी जाती है. इसके अलावा यहां आने वालों को सामान रखने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए उन्हें लॉकर की चाबी सौंपी जाती है. जो बेड के बगल में लगाए गए हैं. साथ ही यहां बिजली, पानी, शौचालय आदि की भी सुविधा उपलब्ध है.

आधार कार्ड होना जरूरी
खादगढ़ा महिला आश्रयगृह की वार्डेन निरंती ने बताया कि यहां गरीब/बेघरों के साथ-साथ बाहर से रांची आए लोग भी विश्राम के लिए आते हैं. इनके अलावा बाहर से परीक्षा देने रांची आए छात्र भी इनमें ठहरते हैं. यहां ठहरने के लिए आधार कार्ड दिखाना जरूरी है. साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज कराना होता है. यह सेवा पूरी तरह से निशुल्क है.

लोकेशन मैप की मदद से पहुंचें आश्रयगृह

– खादगढ़ा बस स्टैंड(पुरुष) – 50 बेड
https://maps.app.goo.gl/2p57bwWmTAgV5fUS7

– खादगढ़ा बस स्टैंड(महिला) – 50 बेड
https://maps.app.goo.gl/2p57bwWmTAgV5fUS7

– रिम्स के समीप (पुरुष) – 25 बेड
https://maps.app.goo.gl/PyrN8AnM1eSXRvNh7

– एजी मोड़ (पुरुष) – 16 बेडhttps://maps.app.goo.gl/pqVpm4UtYwXe43cV8

– जगरनाथपुर (पुरुष) – 16 बेड
https://maps.app.goo.gl/HfgSuwvkiTxG8PAT6

– धुर्वा बस स्टैंड (पुरुष) – 16 बेड
https://maps.google.com/?cid=14651237095837538815&entry=gps

– बकरी बाजार (पुरुष) – 12 बेड
https://maps.app.goo.gl/Fj9wLPocR44899aw9

– आईटीआई बस स्टैंड (पुरुष) – 10 बेड
https://maps.app.goo.gl/A4nRtSM3JQ6tgVcFA

– मधुकम (पुरुष) – 12 बेड
https://maps.app.goo.gl/d1m8DJD9sPTGAVNF8

Tags: Cold wave, Jharkhand news, Night shelter helpline number, Ranchi Municipal Corporation, Ranchi news

[ad_2]

Source link