Home Business राकेश झुनझुनवाला का यह बैंक शेयर नई ऊंचाई पर पहुंचा, अब 380 रुपये का मिला टारगेट

राकेश झुनझुनवाला का यह बैंक शेयर नई ऊंचाई पर पहुंचा, अब 380 रुपये का मिला टारगेट

0
राकेश झुनझुनवाला का यह बैंक शेयर नई ऊंचाई पर पहुंचा, अब 380 रुपये का मिला टारगेट

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयरों में पिछले 6 महीने से तेजी है। सरकारी बैंक के शेयर पिछले 6 महीने में करीब 80 पर्सेंट चढ़ गए हैं। केनरा बैंक के शेयर सोमवार को नई ऊंचाई पर पहुंचे हैं। बैंक के शेयर करीब 2 पर्सेंट की तेजी के साथ 340.40 रुपये पर पहुंच गए, यह बैंक के शेयरों का करीब 5 साल का हाई है। इससे पहले, बैंक के शेयर फरवरी 2018 को इस लेवल के करीब थे। केनरा बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 171.75 रुपये है। 

मार्केट एक्सपर्ट बोले- 380 रुपये तक जा सकते हैं बैंक के शेयर

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयरों के लिए 315 रुपये का लेवल अच्छी बाइंग रेंज हो सकता है। उनका कहना है कि इनवेस्टर्स 3 महीने में 370 से 380 रुपये के टारगेट के लिए स्टॉक को होल्ड कर सकते हैं। GCL सिक्योरिटीज के रवि सिंघल का कहना है कि केनरा बैंक के शेयर 370-380 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। यह मार्च 2023 के आखिर तक शेयरहोल्डर्स को डबल डिजिट में रिटर्न दे सकते हैं। ऐसे में केनरा बैंक के शेयरहोल्डर्स अभी स्टॉक को होल्ड करें और 310 रुपये के ऊपर शेयरों को एक्युमुलेट करते रहें। 297 रुपये पर स्टॉप लॉस जरूर बनाए रखें। 

  

यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप का यह स्टॉक जाएगा 150 रुपये के पार, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो

केनरा बैंक में दिग्गज निवेशक झुनझुनवाला की हिस्सेदारी

जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला के पास केनरा बैंक के 2,68,47,400  शेयर या 1.48 पर्सेंट हिस्सेदारी है। अभी केनरा बैंक का अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही का शेयरहोल्डिंग पैटर्न नहीं आया है। मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त 2022 को निधन हो गया था। केनरा बैंक के शेयरों ने पिछले एक साल में प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स को आउटपरफॉर्म करके अल्फा रिटर्न जेनरेट किया है। 

यह भी पढ़ें- नए बिजनेस में कदम रखने जा रही कंपनी, 5 महीने में 175% चढ़ गए शेयर

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

[ad_2]

Source link