जोधपुर. सीएम अशोक गहलोत की दूरगामी दृष्टि के अनुरूप राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोर्ट को वैश्विक स्तर पर अपना प्रभुत्व प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो की संकल्पना की गई है. इस सेक्टर की अपार संभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने वार्षिक बजट में राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो के आयोजन की घोषणा की थी. जोधपुर में आयोजित होने वाला यह एक्सपो इसी बजट घोषणा का मूर्त रूप है.
राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) एवं राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आरईपीसी) के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो प्रदेश में निर्यात के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. इस अंतरराष्ट्रीय एक्सपो में हस्तशिल्प से लेकर वुडन एवं आयरन फर्नीचर, टैक्सटाइल्स, एग्रो एवं फूड प्रोडक्ट्स, सेरेमिक व अन्य उत्पादों को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा. इस अवसर पर रीको के स्वतंत्र निदेशक सुनील परिहार, उद्योग एवं वाणिज्य अतरिक्त मुख्य सचिव राजस्थान सरकार श्रीमती वीनू गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त राजस्थान सरकार महेंद्र कुमार पारख, संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा और जिला कलेक्टर जोधपुर हिमांशु गुप्ता भी उपस्थित रहे.
आपके शहर से (जयपुर)
तीन दिवसीय कार्यक्रम
तीन दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो की शुरुआत सोमवार से जोधपुर के बोरानाड़ा स्थित ईपीआईपी एक्सपो ग्राउण्ड में सुबह 11 बजे से होगी. अतिरिक्त मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार श्रीमती वीनू गुप्ता ने बताया कि मंगलवार, 21 मार्च को एक्सपोर्ट अवार्ड समारोह आयोजित किया जायेगा जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक्सपोर्ट अवार्ड कमिटी द्वारा चयनित निर्यातकों को पुरस्कृत करेंगे. इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत भी उपस्थित रहेंगी.
एक्सपो में वर्कशॉप और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
अरोड़ा ने बताया कि एक्सपो के प्रथम दिन दोपहर 4 बजे से सांय 6 बजे और दूसरे दिन प्रातः 10.30 बजे से 1.30 बजे एनआईडी अहमदाबाद द्वारा डिजाइन डवलपमेंट पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी. एक्सपो के प्रथम दिन शाम 7 से 8 बजे देश-विदेश से आने वाले खरीदारों के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा. एक्सपो के दूसरे दिन दोपहर 3 से 6 बजे तक इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पैकेजिंग, अहमदाबाद द्वारा एक्सपोर्ट पैकेजिंग पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी. इसी दिन सायं 6 से 7 बजे यूरॉल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा ‘ट्रेड विद रशिया’ नामक सैशन होगा. एक्सपो के तीसरे और अंतिम दिन 22 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे आईएसीसीई द्वारा ‘ट्रेड विद अफ्रिका’ पर स्पेशल सेशन आयोजित होगा. इस दिन दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे ‘एक्सपोर्ट प्रोसीजर एंड डॉक्युमेंटेशन’ पर प्रेक्टिकल ट्रैनिंग आयोजित की जाएगी.
17 देशों से 95 और 234 इंडियन खरीदार होंगे शामिल
राजीव अरोड़ा ने आगे बताया कि एक्सपो का प्रथम वर्ष बेहद उत्साहजनक रहने वाला है. एक्सपो में भाग लेने के लिए प्रमुख रूप से यूएसए, यूके, रूस, सऊदी अरब, यूएई, स्वीडन, थाईलैंड, नीदरलैंड, कोलंबिया, मैक्सिको, घाना, सूडान, सेनेगल, मिस्र, बोलीविया, उगांडा, अल्बानिया, आदि 17 देशों के 95 बायर्स आयेंगे. उल्लेखनीय है कि अकेले सेनेगल से 30 महिला बायर्स का समूह एक्सपो में भाग लेने आ रहा है. इसके अतिरिक्त 234 इंडियन बायर्स एक्सपो में भाग लेंगे. इस प्रकार एक्सपो में भाग लेने के लिए कुल 329 देशी-विदेशी बायर्स आयेंगे. इन बायर्स को एक्सपो में एक ही स्थान पर प्रदेश के अनूठे प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही प्रदेश के हैण्डीक्राफ्ट सैक्टर के आर्टिजंस को इन बायर्स के साथ नेटवर्किंग करने का अवसर मिलेगा.
8 देशों के राजदूत लेंगे भाग
राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो में भाग लेने के लिए 8 देशों के विदेशी राजदूत एवं गणमान्य भाग लेने आ रहें हैं. इनमें मंगोलिया राजदूत, श्री गनबोल्ड डंमबजयय और यूएई दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन, श्री माजिद अलनेखैलवी विशेष रूप से शामिल है. एक्सपो में भाग लेने के लिए जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बाडमेर, अजमेर, भीलवाडा, जैसलमेर, अलवर, चुरू, चौमू, आदि प्रमुख शहरों से लगभग 145 एग्जीबिटर्स भाग ले रहें हैं. ये एग्जीबिटर्स हैण्डीक्राफ्ट, टैक्सटाईल्स, एग्रो एवं फुड प्रोडटक्स, मेटल एवं नॉन फैरस, लेदर प्रोडक्टस, इंजिनियरिंग, कारपेट, जैम एवं ज्वैलरी, डायमेंशनल स्टोन्स, बैंक एवं विभिन्न ट्रेड ऐसोसियेशंस से संबंधित हैं.
प्रदेश के कारीगरों को मिलेगा प्रोत्साहन
इस एक्सपो से विशेष रूप से प्रदेश के उन कारीगरों को प्रोत्साहन मिलेगा, जिन्हें गांव-गांव में काम करके अपने उत्पादों को बेचने के लिए दिल्ली, मुंबई आदि महानगरों में जाना पड़ता है. इस आयोजन के माध्यम से अधिक से अधिक खरीदारों तक उत्पाद पहुंचेंगे तथा स्थानीय उत्पादों के प्रति इनका आकर्षण बढ़ेगा. वहीं इस एक्सपो को अंतिम दिन 22 मार्च को दोपहर 1 बजे से जोधपुर की आम जनता के लिए खोला जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Ashok Gehlot, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 20, 2023, 07:56 IST