Home National राजस्थान कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, 32 नेताओं ने छोड़ा साथ, BJP का थामा दामन

राजस्थान कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, 32 नेताओं ने छोड़ा साथ, BJP का थामा दामन

0
राजस्थान कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, 32 नेताओं ने छोड़ा साथ, BJP का थामा दामन

[ad_1]

राकेश शर्मा.

जयपुर. लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. आज पूर्व सीएम अशोक गहलोत के करीबी रहे उनके पूर्व कैबिनेट मंत्री कांग्रेस नेता लालचंद कटारिया समेत पार्टी के 32 नेताओं ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली. सीएम भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की मौजूदगी में राजधानी जयपुर स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में इन नेताओं का मेगा ज्वाइनिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ.

कांग्रेस ने इन नेताओं के साथ उनके कई समर्थकों ने हाथ का साथ छोड़कर कमल का दामन थाम लिया. राजस्थान की सियासत में हुए इस आमूलचूल परिवर्तन से यहां से सियासी समीकरण बदल गए हैं. कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेताओं में नागौर के कई दिग्गज जाट नेता शामिल हैं. कांग्रेस नेताओं की इस मेगा ज्वाइनिंग से बीजेपी उत्साहित है. बीजेपी ने एक बार फिर से राजस्थान की 25 में से 25 सीटें पार्टी की झोली में आने का दावा किया है.

राजस्थान कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, गहलोत, पायलट और जोशी समर्थक 32 नेताओं की बीजेपी में एंट्री, समीकरण बदले

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेताओं में लालचंद कटारिया समेत गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेन्द्र यादव, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, खिलाड़ीलाल बैरवा, आलोक बेनीवाल, विजयपाल मिर्धा, भीलवाड़ा पूर्व जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा शामिल हैं. इनमें कटारिया जहां गहलोत के करीबी रहे हैं. वहीं खिलाड़ीलाल बैरवा सचिन पायलट के कट्टर समर्थक रहे हैं. जबकि रामपाल शर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के बेहद करीबी रहे हैं.

पार्टी ज्वॉइन करने के बाद लालचंद कटारिया ने कहा कि वे अंतरात्मा की आवाज पर बीजेपी में शामिल हुए हैं. कटारिया ने कहा कि सीएम ने किसानों की मांगों को पूरा किया है. आगामी चुनावों में बीजेपी को आगे बढ़ाएंगे. पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत को दुनिया में पहचान दिलाई है. बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेताओं के बेड़े में 2 पूर्व मंत्री और चार पूर्व विधायक शामिल हैं. बीजेपी नेताओं ने पार्टी ज्वॉइन करने वाले नेताओं को दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया.

इन नेताओं के अलावा पूर्व विधायक रामनारायण किसान, कांग्रेस नेता अनिल व्यास, सेवानिवृत्त आईएएस औंकार सिंह चौधरी, गोपालराम कुकुणा, अशोक जांगिड़, प्रिया सिंह मेघवाल, प्रदेश कांग्रेस सेवादल के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुरेश चौधरी, राजेन्द्र परसवाल, शैतान सिंह मेहरड़ा, रामनारायण झाझड़ा, पूर्व प्रधान जगन्नाथ बुरड़क, कर्मवीर चौधरी, कुलदीप ढेवा और बच्चू सिंह चौधरी भी शामिल हैं. इनके साथ ही रामलाल मीणा, महेश शर्मा, रणजीत सिंह, मधुसूदन शर्मा, सुनीता चौधरी, मदनलाल अटवाल, प्यारेलाल शर्मा, महेश शर्मा, रामखिलाड़ी शर्मा, रुघाराम महिया और भींयाराम पेड़ीवाल ने भी बीजेपी में एंट्री ले ली है.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Politics

[ad_2]

Source link