हाइलाइट्स
डूंगरपुर के सागवाड़ा की घटना
व्यापारी पर धारदार हथियार से किया गया था हमला
हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है
डूंगरपुर. डूंगरपुर (Dungarpur) जिले के सागवाड़ा थाना इलाके के गड़ाझुमजी गांव में अज्ञात बदमाशों ने बुधवार को एक किराणा दुकान में घुसकर उसके मालिक की धारदार हथियार से हत्या (Murder) कर दी. दोपहर में एक ग्राहक जब सामान लेने दुकान पर गया तो व्यापारी का शव देखकर वह सकते में आ गया. उसने हल्ला मचाकर लोगों को बताया. दिनदहाड़े हत्या की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
सागवाड़ा थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि सरोदा गांव हाल सागवाड़ा निवासी महेश जैन गडाझुमजी में किराणा की दुकान चलाता है. बुधवार को सुबह महेश जैन सागवाड़ा से गडाझुमजी अपनी दुकान पर गया था. दोपहर में जब एक ग्राहक महेश जैन की दुकान पर सामान लेने गया तो उसके होश उड़ गए. किराणा व्यापारी महेश जैन का शव लहुलुहान हालत में जमीन पड़ा हुआ था.
सांसद कनकमल कटारा भी पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने मामले की जानकारी सागवाड़ा थाना पुलिस को दी. इस पर सागवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. मृतक व्यापारी के सीने पर धारदार हथियार से वारकर उसकी हत्या की गई थी. इधर घटना की सूचना पर सांसद कनकमल कटारा भी सागवाड़ा अस्पताल पहंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. सांसद कटारा ने पुलिस अधिकारियों से वारदात की पूरी जानकारी लेकर मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए.
आपके शहर से (डूंगरपुर)
साबला इलाके का माल गांव भी डूबा है गम में
उल्लेखनीय है कि बुधवार को डूंगरपुर जिले में इससे पहले एक और बड़ा घटनाक्रम हो गया था. जिले के साबला थाना इलाके के माल गांव में तालाब में डूबने से 3 चचेरी बहनों की मौत हो गई थी. ये तीनों बहनें गांव के तालाब पर नहाने गई थी. लेकिन वहां गहरे पानी में चले जाने से तीनों डूब गईं. इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था. हादसे के बाद माल गांव में सन्नाटा पसर गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Dungarpur news, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 21:52 IST