Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeNationalराजस्थान: किराना स्टोर में चावल दाल का नहीं देह व्यापार चल रहा...

राजस्थान: किराना स्टोर में चावल दाल का नहीं देह व्यापार चल रहा था, 3 युवक और 3 महिलाएं पकड़ी


हाइलाइट्स

पुलिस ने जालोर शहर में की कार्रवाई
किराना और पान बीड़ी की दुकान की आड़ में चल रहा था गंदा कारोबार
बाहर से महिलाओं को बुलाकर नियमित रूप से देह व्यापार करवाया जा रहा था

जालोर. राजस्थान में पनप रहे देह व्यापार (Body Trade) पर पुलिस ने अब सख्ती करनी शुरू कर दी है. जालोर में डीएसटी और कोतवाली थाना पुलिस ने किराने की दुकान की आड़ में चल रहे देह व्यापार का खुलासा किया है. पुलिस ने मौके से मकान मालिक, 3 युवकों और 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से किराने की दुकान की आड़ में देह व्यापार की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने मंगलवार को वहां दबिश दी. पुलिस को वहां तीन युवक और तीन महिलाएं आपत्तिजनक हालत में मिले. पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने यह कार्रवाई जालोर के सांफाडा तिराहे पर की. वहां जालोर से केसवणा जाने वाली सड़क पर जालोर निवासी जहांगीर खान ने अपना मकान एक महिला को किराए पर दे रखा है. जहांगीर खान और किरायएदार महिला मिलकर किराना दुकान की आड़ में देह व्यापार कराते हैं. इसकी सूचना पर पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर इसकी पुष्टि करवाई. सूचना की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने वहां दबिश दी. इस दौरान वहां 3 युवक 3 महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिले. इस पर पुलिस ने तीनों युवकों और तीनों महिलाओं समेत मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया.

राजस्थान: कॉलेज जाने के बहाने घर से निकलीं 8 लड़कियां, सीधे पहुंचीं होटल, पुलिस ने 11 लड़कों के साथ दबोचा

नियमित रूप से देह व्यापार करवाया जा रहा था
जालोर पुलिस उपाधीक्षक रतनाराम देवासी ने बताया कि मकान मालिक जहांगीर खान और किराएदार महिला ने पुलिस को गुमराह करने के लिए सड़क किनारे किराना और पान बीड़ी की दुकान लगा रखी है. मकान मालिक और किराएदार महिला ने पश्चिम बंगाल और जोधपुर की 2 महिलाओं को देह व्यापार के लिए बुला रखा था. वहां नियमित रूप से देह व्यापार करवाया जा रहा था.

OMG! पत्नी प्रेमी संग फरार हुई तो पति ने मुंडवा डाला सिर, ढोल बजाकर पुलिस का बताया, फिर दी ये धमकी

पुलिस ने एक कार और बाइक भी जब्त की है
पुलिस ने मकान मालिक जहांगीर खान से बोगस ग्राहक भेजकर दिया गया 500 रुपये का नोट बरामद किया है. पुलिस ने वहां से काफी आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की है. इसके अलावा जहांगीर खान के कब्जे से ब्रेजा कार और ग्राहक अरविंद कुमार के कब्जे से मोटर साइकिल बरामद की है. उल्लेखनीय है कि सोमवार को बूंदी की सदर थाना पुलिस ने एक होटल पर छापा मारकर वहां से आठ लड़कियों और 11 लड़कों को गिरफ्तार किया था. पकड़ी गई लड़कियां बूंदी शहर और आसपास के गांवों की थी. ये कॉलेज का बहाना कर होटल पहुंची थी.

Tags: Crime News, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Rajasthan police



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments