Home Life Style राजस्थान घूमने का है प्लान? जयपुर की इन ऐतिहासिक स्थलों का जरूर करें दीदार, यादगार बन जाएगा ट्रिप

राजस्थान घूमने का है प्लान? जयपुर की इन ऐतिहासिक स्थलों का जरूर करें दीदार, यादगार बन जाएगा ट्रिप

0
राजस्थान घूमने का है प्लान? जयपुर की इन ऐतिहासिक स्थलों का जरूर करें दीदार, यादगार बन जाएगा ट्रिप

[ad_1]

Last Updated:

Jaipur Best Tourist Destination: राजस्थान में प्री मानसून की शुरुआत हो चुकी है और मानसून जल्द ही पूरे राज्य में प्रवेश करेगा. जयपुर में मानसून के मौसम में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं. नाहरगढ़ किला, आमेर किला, जयगढ़ किला, जल महल, हवा महल और जंतर मंतर मानसून के दौरान घूमने के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन हैं. ये स्थल बारिश की ठंडी हवा, हरियाली और खूबसूरत प्राकृतिक नजारों के साथ यात्रा का आनंद दोगुना कर देते हैं.

Jaipur tourist palace

प्री मानसून की शुरुआत हो चुकी है, अब आगामी कुछ सप्ताह में राजस्थान में मानसून प्रवेश कर जाएगा. जयपुर शहर में भीषण गर्मी से राहत है. ऐसे में अगर आप इन दिनों जयपुर शहर में घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं तो आज हम आपको 6 ऐसी जगह पर के बारे में बताएंगे. जो मानसून के दिनों में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकती है. .

Jaipur tourist palace

नाहरगढ़ किला जयपुर शहर की सबसे ऊंची जगह है. यह अरावली पर्वतमाला का एक पहाड़ है. इस पहाड़ से जयपुर शहर का पूरा नजारा दिख जाता है. यह पहाड़ बारिश के दिनों में बादलों से घिरा रहता है. मानसून के समय यहां से जयपुर का बहुत शानदार दृश्य नजर आता है. रिमझिम बारिश और नारगढ़ किले की चढ़ाई शानदार एक्सपीरियंस देती है. नाहरगढ़ पहाड़ी के ऊपर एक किला भी है. इस किले में राजस्थानी संस्कृति की झलक मिलती है. बारिश में यहां की सैर रोमांचक और प्रकृति के करीब ले जाने वाली होती है.

Jaipur tourist palace

आमेर किला जयपुर का मुख्य पर्यटक स्थल है. बारिश के अलावा आम दिनों में भी यहां काफी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं, लेकिन बरसात के मौसम में आमेर किला और भी अधिक खूबसूरत नजर आता है. हरियाली से ढकी अरावली पहाड़ियों और किले की प्राचीन दीवारें मिलकर एक मनमोहक दृश्य बनाती हैं. हल्की बारिश में किले की ऊंचाई से देखने पर आस-पास की घाटी और मावठा झील का दृश्य बहुत शानदार एक्सपीरियंस देती है. हवाओं और बादलों की छांव में घूमना एक अलग ही अनुभव देता है.

Jaipur tourist palace

जयगढ़ किला जयपुर का मुख्य पर्यटक स्थल है. यहां पर एशिया की सबसे बड़ी तोप जयबाण रखी हुई है जो पर्यटकों के मुख्य आकर्षण का केंद्र है. बरसात के मौसम में जयगढ़ किला अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के कारण और भी अधिक खास बन जाता है. यहां से आमेर किले का दृश्य दिखाई देता है. बारिश में चारों ओर फैली हरियाली और आसमान में हल्के बादल इसकी खूबसूरती को दोगुना कर देती है. ठंडी हवाओं और शांत वातावरण के बीच घूमना एक रोमांचक अनुभव देता है.

Jaipur tourist palace

जल महल मान सागर झील के बीच स्थित एक खूबसूरत महल है, जो बारिश के मौसम बहुत खूबसूरत नजर आता है. बारिश के कारण झील के पानी का स्तर और भी अधिक बढ़ जाता है. आधा पानी में डूबा जल महल इस दौरान बहुत खूबसूरत दिखता है. यहां पर आप फोटोग्राफी और रील बनाने का आनंद ले सकते हैं. इस महल के अंदर जाने की अनुमति नहीं है, लेकिन झील के किनारे इसे देखने का आनंद लिया जा सकता है.

Jaipur tourist palace

हवा महल को जयपुर की शान कहा जाता है. जयपुर घूमने आने वाला पर्यटक इस हवा महल घूमने जरूर जाता है. बारिश के मौसम में और भी खूबसूरत लगता है. इसकी अनोखी पिरामिड आकार की संरचना और 953 छोटी खिड़किया इसे विशेष बनाती हैं. बारिश के दिनों में इसकी लाल-गुलाबी दीवारें चमक उठती हैं, और ऊपर से बारिश की बूंदों का नज़ारा बेहद मनमोहक होता है. हवा महल के अंदर एक छोटा संग्रहालय भी है, जहां आप राजपूत शासकों के समय की कलाकृतिया देख सकते हैं.<br /><br />

Jaipur tourist palace

जयपुर शहर में स्थित जंतर मंतर बारिश के दिनों में घूमने लायक एक अच्छी जगह है. यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल  में शामिल जंतर मंतर को महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने खगोलीय गणनाओं के लिए बनवाया था. यहां सम्राट यंत्र, जयप्रकाश यंत्र और राम यंत्र जैसे पुराने जमाने के मौसम विभाग के यंत्र देखने को मिलते हैं. खुली हवा और ठंडे मौसम में देखने का आनंद दोगुना कर देते हैं. यह स्थान विज्ञान, इतिहास और प्रकृति के प्रेमियों के लिए खास बन जाता है.

homelifestyle

मानसूनी सीजन में जयपुर घूमने का है प्लान? इन ऐतहासिक स्थलों का जरूर करें दीदार

[ad_2]

Source link