हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
राजस्थान कांग्रेस में टिकटों का घमासान
गहलोत, पायलट, डोटासरा और रंधावा होंगे बैठक में शामिल
जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के लिए कांग्रेस में अभी मंथन का दौर चल रहा है. आज एक बार फिर से राजधानी दिल्ली में टिकटों को लेकर कवायद होगी. स्क्रीनिंग कमेटी बैठक की अध्यक्षता करेंगे गौरव गोगोई करेंगे. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और सचिन पायलट समेत तीनों सहप्रभारी मौजूद रहेंगे. बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य अभिषेक दत्त और गणेश गौंदियाल भी शामिल रहेंगे.
कांग्रेस की पहली सूची 18 अक्टूबर को आना प्रस्तावित बताया जा रहा है. कांग्रेस कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है. लिहाजा वह एक-एक सीट का बार-बार रिव्यू कर रही है ताकि ठोस और जीताऊ प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे जा सकें. इसके लिए कई चरणों की बैठकें हो चुकी हैं और अभी भी इनका सिलसिला जारी है. इस बीच टिकट के दावेदार लॉबिंग करने के लिए जयपुर और दिल्ली के बीच दौड़ लगा रहे हैं.
कांग्रेस ने दो महीने प्रत्याशी घोषित करने का किया था ऐलान
टिकट सूची जारी करने के मामले में बीजेपी कांग्रेस से आगे निकल गई है. बीजेपी ने सप्ताह भर पहले ही अपने 41 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी थी. हालांकि पूर्व में कांग्रेस की ओर से दावा किया जा रहा था कि उसकी तैयारियां पूरी है और वह चुनाव से दो माह पहले ही अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर देगी. लेकिन ऐसा हो नहीं सका. कांग्रेस दावे करते रही और इस बीच बीजेपी ने अपनी सूची जारी कर दी.
बीजेपी में मचा हुआ है तगड़ा बवाल
हालांकि बीजेपी की पहली सूची जारी होने के बाद से ही उस पर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी में अपनी पहली सूची में सात सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा है. इनमें से कइयों को जमकर विरोध रहा है. बीजेपी की पहली सूची जारी होने के बाद मचे बवाल को कंट्रोल करने के लिए पार्टी ने जिला और राज्यस्तर पर डैमेज कंट्रोल कमेटियों का गठन किया है. लेकिन हाल फिलहाल डैमेज कंट्रोल होता नजर नहीं आ रहा है. क्योंकि कई जगह टिकट के दावेदारों निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 13:49 IST