राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की मुख्य परीक्षाओं में कुल 21 लाख 12 हजार 206 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। राज्य के शिक्षा मंत्री मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने दो दिन पूर्व जयपुर में हुई बैठक में परीक्षा तारीखों पर मुहर लगा दी है। हायर सेकंडरी की परीक्षाएं 9 मार्च और सेकंडरी की 16 मार्च से प्रारंभ होगी और 12 अप्रैल को संपन्न हो जाएगी। अजमेर में बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने आज बताया कि परीक्षाएं एक ही पारी में सुबह 8:30 बजे से शुरु होकर पूर्वाहन 11:45 बजे तक चलेगी। बोर्ड की ओर से परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है जिसे परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व गोपनीयता बनाए रखने के लिए जिले के कलेक्टरों की अध्यक्षता में परीक्षा संचालन समिति का भी गठन किया गया है। परीक्षार्थी अपने नजदीकी केंद्र पर ही परीक्षा दे सकें। इसके लिए प्रदेश में 111 नये परीक्षा केंद्र गठित किए गए हैं। यूं पूरे प्रदेश में 6081 परीक्षा केंद्र है जिनमें 49 संवेदनशील तथा 24 अतिसंवेदनशील है। उन्होंने बताया कि बारहवीं परीक्षा में 10 लाख 31 हजार 72 तथा दसवीं की परीक्षा में 10 लाख 68 हजार 383 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं।
10वीं परीक्षा का टाइम टेबल ( RBSE 10th Time Table 2023)
16 मार्च – अंग्रेजी
21 मार्च – हिंदी
25 मार्च – सामाजिक विज्ञान
29 मार्च – विज्ञान
3 अप्रैल- गणित
8 अप्रैल – तृतीय भाषा- संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी, संस्कृत (प्रथम प्रश्न पत्र)-प्रवेशिका परीक्षा
11 अप्रैल – व्यावसायिक विषयों और संस्कृत (द्वितीय प्रश्न पत्र) की परीक्षा।