Thursday, March 27, 2025
Google search engine
HomeNationalराजस्थान: मां को टॉर्चर करता था पिता, गुस्साए 2 बेटों ने पकड़कर...

राजस्थान: मां को टॉर्चर करता था पिता, गुस्साए 2 बेटों ने पकड़कर मार डाला, शव घर से बाहर फेंका


हाइलाइट्स

जयपुर आरएसी जवान मर्डर केस का खुलासा
जयसिंहपुरा खोर इलाके में दो दिन पहले मिला था शव
पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद आरोपी बेटों को किया गिरफ्तार

हीरालाल सैन.

जयपुर. जयपुर के जयसिंहपुराखोर थाना इलाके में आरएसी के जवान अमर सिंह की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आरएसी के जवान की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही दो बेटों ने मिलकर की थी. अमर सिंह अपनी पत्नी को और दोनों बेटों को टॉर्चर करता था. इससे दोनों बेटे उससे नाराज थे. लिहाजा उन्होंने मौका देखकर धारदार हथियारों से अपने पिता को मार डाला. पुलिस ने आरोपी दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार दो दिन पहले रविवार को सुबह जयसिंहपुराखोर थाना इलाके के पालेड़ा मोड़ के पास एक व्यक्ति का लहूलुहान हालत में शव पड़ा मिला था. सूचना मिलते ही जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मृतक की शिनाख्त अमर सिंह के रूप में हुई. वह जमवारामगढ़ में चैनपुरा स्थित आरएसी चतुर्थ बटालियन में कांस्टेबल के पद पर तैनात था. उसका शव उसके घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर मिला था.

शरीर पर चोट के करीब 15 निशान थे
अमर सिंह के शरीर पर चोट के करीब 15 निशान थे. इनमें चार पांच निशान चाकू के वार के थे. पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वॉड टीम से मौके से साक्ष्य एकत्र करवाए. इस संबंध में मृतक के परिजनों की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए तत्काल ही इसकी जांच शुरू कर दी. जांच पड़ताल में पुलिस का शक अमर सिंह के बेटों पर गया.

बेटे की बाइक पर मिले खून के निशान
पुलिस के अनुसार जांच के दौरान मृतक के घर की तलाशी लेने पर उसके बेटे की बाइक पर खून के निशान मिले. इसके अलावा वहां मृतक के दांत का टुकड़ा मिला. घर में खून से सना पाइप भी मिला. वहीं घर से करीब 30 फीट दूरी पर साक्ष्य जलाने के निशान मिले. इस पर पुलिस को दोनो बेटों अंकित व भरत पर शक हुआ. बाद में पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.

आए दिन टॉर्चर करता था पिता
पूछताछ में उन्होंने बताया कि घरेलू विवाद के कारण उन्होंने अपने पिता को मार डाला. अंकित और भरत ने पुलिस को बताया कि पिता उनको और मां को आए दिन टॉर्चर करता था. इससे वे तंग आ गए थे. लिहाजा उन्होंने पिता को मौत के घाट उतार दिया. जुर्म स्वीकार करने के बाद पुलिस ने आरोपी दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया.

Tags: Crime News, Jaipur news, Murder case, Rajasthan news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments