जयपुर. राजस्थान में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इसका असर शनिवार को दोपहर बाद से दिखने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों ने 28 जनवरी को दोपहर बाद से सूबे के कई इलाकों में मौसम के बदलने का पूर्वानुमान जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. बता दें कि फिलहाल खेतों में गेहूं, सरसों, चना जैसी फसलें खड़ी हैं. ओला गिरने से फसलों को व्यापक पैमाने पर नुकसान हो सकता है. बता दें कि राजस्थान के कई हिस्सों में पिछले दिनों एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ था. इसके चलते प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई थी. हवाएं भी सामान्य से ज्यादा तेज गति से चली थीं.
मौसम विभाग ने राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच शनिवार से मौसम बदलने के आसार जताए हैं. 28 जनवरी 2023 को दोपहर बाद एक सिस्टम के सक्रिय होने से बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की प्रबल संभावना है. इसके असर से प्रदेश के कुछ भागों में मौसम बदलेगा. पिछले दिनों सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से भी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश हुई थी. कृषि विशेषज्ञों ने इस बारिश को गेहूं और सरसों की फसलों के लिए वरदान बताया था.
राजस्थान में आज से बदलेगी मौसम की फिजां, कई जगह बारिश के आसार, जानें क्या है IMD का पूर्वानुमान
आपके शहर से (जयपुर)
क्या कहते हैं मौसम विज्ञानी?
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताय़ा कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से 28 जनवरी दोपहर बाद से ही राज्य के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान को छोड़कर अधिकांश स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है.
जारी है कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज चूरू और सीकर जिलों में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. चूरू में माइनस 0.5 डिग्री, फतेहपुर सीकर में माइनस 2.3, बीकानेर में 1.9, पिलानी में 2.7, संगरिया हनुमानगढ़ में 2.0, करौली में 2.0 डिग्री, फलौदी में 2.8 डिग्री, टोंक वनस्थली में 3.8 डिग्री और शेष अधिकांश स्थानों पर तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार शीतलहर का यह दौर आगामी 24 घंटों तक जारी रहने की सम्भावना है.
कल से तापमान बढ़ने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 28 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की सम्भावना है. हालांकि, बादल-बारिश से ठंडक बरकरार रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम होने और मौसम खुलने के बाद फिर से तापमान में गिरावट की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IMD forecast, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : January 27, 2023, 12:30 IST