[ad_1]
Last Updated:
Rajasthan Politics : राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. पूर्व सहकारिता मंत्री कांग्रेस नेता उदयलाल आंजना पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हो गई है. कांग्रेस ने इस …और पढ़ें
कांग्रेस ने उदयलाल आंजना के मामले को ‘राजनीतिक साजिश’ करार दिया है.
हाइलाइट्स
- कांग्रेस-भाजपा में उदयलाल आंजना पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर टकराव.
- कांग्रेस ने इसे भाजपा की साजिश बताया, राज्यपाल और ACB से मुलाकात की.
- भ्रष्टाचार के आरोपों पर कांग्रेस-भाजपा में सियासी संघर्ष तेज.
जयपुर. राजस्थान की सियासत एक बार फिर गरमा रही है. इस गरमाहट की वजह पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे उदयलाल आंजना पर लगे कथित गड़बड़ी के आरोप हैं. उसके बाद कांग्रेस सड़कों पर आ गई और इसे बीजेपी की साजिश करार दिया है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल बीजेपी की शिकायत लेकर राज्यपाल के पास जा पहुंचा. मंगलवार को दिनभर इसको लेकर सियासी गलियारों में हलचल मची रही. लेकिन राज्यपाल ने कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल का बताया कि उनके पास आंजना से जुड़ी कोई फाइल आई ही नहीं है.
इस मसले को लेकर मंगलवार को कांग्रेस का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के पास पहुंचा. इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से आग्रह किया कि आंजना के खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. यह भाजपा की ओर से विपक्ष को बदनाम करने की रणनीति का हिस्सा है. राज्यपाल ने स्पष्ट किया कि उदयलाल आंजना से संबंधित कोई भी फाइल या अनुमति की पत्रावली उनके पास अब तक नहीं आई है. उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि कोई फाइल आती है तो उसमें सभी पक्षों की बात सुनी जाएगी.
राज्यपाल से मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक से भी मुलाकात की. इस दौरान डोटासरा ने एसीबी से आग्रह किया कि आंजना के मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और राजनीतिक दबाव में किसी भी तरह की कार्रवाई ना की जाए. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल अब मुख्य सचिव सुधांश पंत से मिलने की तैयारी में है. पार्टी का कहना है कि इस पूरे मामले को सियासी हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
बीजेपी फेलियर से ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही है
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह एक सुनियोजित साजिश है. झूठी खबरों के जरिए विपक्ष को डराने और बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. भाजपा सरकार अपने फेलियर से ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही है. डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि भाजपा सत्ता के दुरुपयोग से विपक्ष को धमकाना चाहती है. लेकिन कांग्रेस का हर कार्यकर्ता उदयलाल आंजना के साथ खड़ा है. उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए कहा कि कांग्रेस कानूनी लड़ाई भी लड़ेगी और सड़क पर आंदोलन भी करेगी.
पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने भी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने सहकारिता मंत्री रहते हुए विभाग में ऐतिहासिक काम किए. उन्होंने दावा किया कि अगर कोई एक भी फर्जी प्रमाणपत्र दिखा दे तो मैं खुद मान लूंगा कि भ्रष्टाचार हुआ है. आंजना ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्होंने वर्तमान मंत्री गौतम कुमार दक के खिलाफ भ्रष्टाचार की आवाज उठाई तभी उनके खिलाफ एसीबी की ओर से कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई.
टीकाराम जूली ने भी किया बीजेपी पर हमला
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि यह भाजपा का नया तरीका है. विपक्षी नेताओं पर झूठे मुकदमे लादो. दबाव में आकर अगर वे भाजपा में शामिल हो जाएं तो उन्हें बरी कर दो. उन्होंने सवाल उठाया कि जब राज्यपाल के पास कोई फाइल ही नहीं गई तो मीडिया में खबरें कैसे फैलाई गई? यह विपक्ष की छवि खराब करने की सोची-समझी चाल है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद सहकारिता विभाग के वर्तमान मंत्री गौतम कुमार दक और पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना के बीच तल्खी बढ़ गई है. विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर दोनों आमने-सामने हो गए हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
[ad_2]
Source link