Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & Jobsराजस्थान में पटवारी के 2998 पदों पर होगी भर्ती, यहां देखें डिटेल्स

राजस्थान में पटवारी के 2998 पदों पर होगी भर्ती, यहां देखें डिटेल्स


Rajasthan Patwari Recruitment 2023: राजस्थान में नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान पटवारी भर्ती 2023 का आयोजन 2998 पदों को भरने के लिए किया जाएगा। भर्ती को लेकर राजस्व मंडल की तरफ से सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अगले सप्ताह जारी कर दिया जाएगा।विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में पहले से ही 1907 पद रिक्त हैं, जबकि इस वर्ष की बजट घोषणा के 26 जिलों के 1035 पटवार सर्किलों में 1035 नवसृजित पद हैं। इसके अलावा 21 नवीन तहसीलों में 56 नवीन पटवारियों के पद भी सृजित किए गए हैं। जल्द ही राजस्व विभाग को वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति के लिए राजस्व मंडल प्रस्ताव भेजेगा। इसके बाद नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

नई सरकारी नौकरी की डिटेल्स के लिए यहां क्लिक करें- 97940994
आवेदन शुल्क शुल्क
सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क: 600 रुपए है।
आरक्षित वर्ग के सभी अभ्यर्थियों के लिए: 400 रुपए है।

आयु सीमा
राजस्थान पटवारी भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमों के मुताबिक छूट भी दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता
भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक रखी गई है। साथ ही अभ्यर्थियों के पीएस आरएससीआईटी डिप्लोमा या फिर कम्प्यूटर की डिग्री भी होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया
राजस्थान पटवारी के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के बाद किया जाएगा।

राजस्थान पटवारी भर्ती 2023 सैलरी
राजस्थान पटवारी भर्ती 2023 के लिए वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल 5 निर्धारित है। अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक किया जा सकेगा।

राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
– इसके बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
– फिर राजस्थान पटवारी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन पढ़ना होगा।
– इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करके सबमिट करना होगा।
– पटवारी का फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा।
– इसके बाद फीस भरें और फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments