Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & Jobsराजस्थान में सफाई कर्मचारी के 13164 पदों पर निकली भर्ती, जानें कब...

राजस्थान में सफाई कर्मचारी के 13164 पदों पर निकली भर्ती, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन


Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2023: राजस्थान में 13164 पदों पर सफाई कर्मचारी की भर्तियां की जा रही हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 20 जून से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन फॉर्म पढ़कर ही भरें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।सरकारी नौकरी चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
नोटिफिकेशन के मुताबिक राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2023 तक रखी गई है। 30,000 पदों पर सफाई कर्मियों की भर्ती में से 13164 पदों पर भर्ती इस साल आयोजित की जा रही है। जबकि शेष पदों पर भर्ती अगले साल निकाली जाएगी। राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में चेक किया जा सकता है।

ITBP Recruitment 2023: आईटीबीपी में कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पदों पर बंपर भर्ती | Sarkari Naukri


भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 600 रुपए
राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु : 400 रुपए
समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के आवेदन हेतु : 400 रुपए

आयु सीमा
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक रखी गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को राज्य की किसी भी नगरीय निकाय, केंद्र एवं राज्य के किसी भी विभाग, केंद्र एवं राज्य सरकार के आदेश द्वारा स्थापित स्वायत्तशासी संस्था/ अर्ध-सरकारी संस्थान में 1 साल तक काम करने का भी अनुभव होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद किया जाएगा। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

ऐसे करना होगा आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
– राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
– नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
– इसके बाद एसएसओ पोर्टल पर जाकर लॉगइन करें रिक्रूटमेंट पोर्टल में सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
– आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें।
– फॉर्म सबमिट बटन पर क्लिक करें।
– फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments