Thursday, December 19, 2024
Google search engine
HomeNationalराजस्‍थान में होती है कोड़ामार होली, पुरुषों और स्त्रियों के बीच होता...

राजस्‍थान में होती है कोड़ामार होली, पुरुषों और स्त्रियों के बीच होता है अनोखा मुकाबला


दौलत पारीक

टोंक. राजस्‍थान के अन्‍य जिलों के साथ टोंक में भी रंगोत्सव का त्‍योहार यानी होली मनाने को लेकर अलग-अलग परंपराए हैं. इन त्योहारों में शामिल होकर लोग उत्साह और रोमांच का भरपूर आनंद लेते हैं. वृंदावन, बरसाना की कोड़ामार होली की तर्ज पर टोंक जिले के नवाबी नगरी में भी कोड़ामार होली का रोमांच हर साल धुलंडी पर दिखाई देता है. इस खास होली का आनंद न सिर्फ कोड़ा मारने वाली महिलाएं लेती हैं, बल्कि वहां हजारों की संख्या में मौजूद लोग भी इसका आनंद लेते हैं. होली और धूलंडी पर टोंक की कोड़ामार होली काफी खास और मशहूर है.

भारी-भरकम कड़ाव में भरे रंग को बाल्टी और बर्तनों में भरकर ले जाते लोगों को कोड़े मारने की यह परंपरा गुर्जर समाज की ओर से आयोजित होने वाली कोड़ामार होली का रोमांच है. जिसे देखने हीरा चौक क्षेत्र ही नहीं शहर भर से लोग खास तौर पर गुर्जर समाज के लोग पहुंचते हैं. होलिका दहन के अगले दिन धुलंडी के मौके पर जिला मुख्यालय के पुरानी टोंक पर हीरा चौक गुर्जर समाज की कोड़ामार होली के लिए प्रसिद्ध है. यहां गुर्जर समाज पीढ़ियों से कोड़ामार होली का आयोजन करता आ रहा है. कोड़ामार होली को देखने के लिए हज़ारों की संख्या में भीड़ उमड़ती है. आपको बता दें हीरा चौक में एक बड़े लोहे के कड़ाव में पानी भरकर इसमें रंग डाला जाता है. इस कड़ाव से रंग लेने के लिए जैसे ही समाज के पुरुष आते हैं और महिलाएं रंग से भरे कड़ाव की रक्षा करती हैं. महिलाएं रंग भरने वाले युवक का पानी से भीगे कोड़े से स्वागत करती हैं. इस दौरान कोड़ा मारने वाली महिलाएं और कोड़ा खाने वाले युवक आनंद और रोमांचित होते हैं.

आपके शहर से (जयपुर)

होली के मौके पर यहां मुस्लिम परिवार बनाते हैं स्पेशल मिठाई, हाथी-घोड़ों से है इसकी पहचान 

टोंक की ऐतिहासिक कोड़ामार होली का अपना ही रोमांच होता है. इसकी शुरुआत और खत्म करने की भी परम्परा है. समाज का प्रबुद्ध व्यक्ति पानी की बाल्टी भरने के साथ ही इसकी शुरुआत होती है और इसी तरह विसर्जन. इसके बाद चतुर्भुज तालाब जाकर राजाजी की बावड़ी में गुर्जर समाज के लोग कबड्डी खेलते हैं. टोंक में धुलंडी के दिन डबल रोमांच रहता है. एक तो सुबह निकलने वाली बादशाह की सवारी और दूसरी तरफ कोड़ामार होली का रोमांच होली की खुशी को दोगुना कर देता है. टोंक की इस कोड़ामार होली के आयोजन को लेकर पुलिस और प्रशासन भी पुख़्ता इंतज़ाम करता है.

Tags: Holi, Rajasthan news, Tonk news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments