हाइलाइट्स
जोधपुर के मतोड़ा थाना इलाके की घटना
पुलिस ने दो खरीदारों को किया गिरफ्तार
मुख्य सरगना समेत तीन अन्य आरोपी फरार
जोधपुर. जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने मानव तस्करी (Human Trafficking) के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह पहले नाबालिग लड़कियों को प्रेम जाल (Love Trap) में फांसता है. फिर उनके अश्लील वीडियो बनाता है. उसके बाद उन वीडियो के दम पर बर्बाद करने की धमकी देकर अपने साथ ले जाकर शादी के नाम पर बेच देता है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपी अभी फरार है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
पुलिस के अनुसार मानव तस्करी का यह सनसनीखेज मामला जोधपुर के मतोड़ा थाना इलाके में सामने आया है. बापिणी तहसील के मतोड़ा गांव में रहने वाली एक नाबालिग युवती को एक युवक ने प्रेम जाल में फंसाया. फिर उसका अश्लील वीडियो बनाया. उसके बाद वह युवक और उसके साथी लड़की को ब्लैकमेल करने लगे. नाबालिग ने युवक से वीडियो डिलीट करने की बहुत मिन्नते की. इस पर युवक ने वीडियो डिलीट करने का आश्वासन देकर एक रात 11 बजे उसे घर से बाहर बुलाया.
धमकी देकर दोनों बहनों को गाड़ी में बिठाया
इस दौरान पीड़िता की बड़ी बहन भी साथ में थी. वह युवक से समझाइश करती रही कि वह वीडियो डिलीट कर दे. युवक ने उनको आश्वासन दिया कि वीडियो डिलीट कर दूंगा पहले मेरी गाड़ी में बैठो. वह उन्हें अपनी बोलेरो गाड़ी में बिठाकर दोनों का अपहरण कर ले गया. लड़कियां चिल्लाने लगी तो उसने दोनों के मुंह पर रुमाल बांध दिया और रिवाल्वर दिखाकर धमकाया. इस दौरान चलती गाड़ी में युवक और उसके दोस्त उन दोनों युवतियों के साथ अश्लील हरकतें करने लगे.
आपके शहर से (जोधपुर)
अपहरण कर ले गए दोनों बहनों का
इन दोनों युवतियों को अपहरण कर कोलू पाबूजी की ओरण नामक गांव ले जाया गया. वहां बड़ी बहन को बोलेरो से उतारकर एक अन्य कैंपर गाड़ी में बिठाया गया. वहां दो अन्य व्यक्ति पहले से मौजूद थे. फिर सभी ने मिलकर उसके साथ गाड़ी में गैंगरेप किया. इसके बाद नाबालिग छोटी बहन को खरीदार उम्मेदाराम को सुपुर्द कर दिया गया. उम्मेदाराम ने नाबालिग बच्ची के अपने छोटे भाई सोहनराम के साथ विवाह के फर्जी कागजात बनवा लिए. वहीं बड़ी बहन को भंवराराम नामक व्यक्ति को बेच दिया गया. उसने उसे आगे चोखाराम नामक व्यक्ति को बेच दिया. वह उसका सगोत्र था.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
दूसरी तरफ जब दोनों बहनें घर पर नहीं मिली तो परिजनों ने उनकी खोजबीन की. आखिरकार थक हारकर परिवार ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. उसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद इस मामले में लड़कियों के खरीदार रहे उम्मेदाराम और सोहनराम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस शेष आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं पीड़िता की बहन के सगोत्र निकलने पर चोखाराम उसे उसके घर के बाहर छोड़कर भाग गया. वही नाबालिग युवती को पुलिस ने जोधपुर के पावटा क्षेत्र में एक वकील के कार्यालय में कागजात बनाने के दौरान संरक्षण में ले लिया.
कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज
पुलिस ने आरोपी उम्मेदाराम और सोहनराम को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया. वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया. इसके बाद सोहनराम की ओर से जमानत याचिका पेश की गई लेकिन कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया. पुलिस ने अभी तक सिर्फ खरीदारों को गिरफ्तार किया है. युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उन्हें बेच देने की गंभीर घटना को अंजाम देने वाले बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस इस गिरोह के आरोपी मुकेश विश्नोई, कन्हैयालाल ब्राह्मण और भंवरलाल सारण की तलाश कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Human Trafficking Case, Jodhpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 12:25 IST