Home National राजस्थान विधानसभा चुनाव: अशोक गहलोत होंगे कांग्रेस का चेहरा! AIC ने वीडियो जारी कर दिया मैसेज

राजस्थान विधानसभा चुनाव: अशोक गहलोत होंगे कांग्रेस का चेहरा! AIC ने वीडियो जारी कर दिया मैसेज

0
राजस्थान विधानसभा चुनाव: अशोक गहलोत होंगे कांग्रेस का चेहरा! AIC ने वीडियो जारी कर दिया मैसेज

[ad_1]

हाइलाइट्स

वीडियो में गहलोत की घोषणाओं का है जिक्र
वीडियो से सचिन पायलट खेमे में मची खलबली
बीजेपी ने भी कांउटर में जारी किया दूसरा वीडियो

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का चेहरा होंगे! यानि कांग्रेस 2023 का विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections 2023) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चेहरे पर ही लड़ेगी. यह मैसेज खुद एआईसी की ओर से जारी वीडियो में दिया गया है. दरअसल शुक्रवार को एआईसी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया गया. उसमें अशोक गहलोत को सुपर मारियो की तर्ज पर दिखाया गया है. वीडियो के अंत में लिखा गया है ‘नई चुनौतियों के लिए तैयार, 2023-28 गहलोत फिर से’. वीडियो में जारी यह मैसेज इस समय राजनीतिक गलियारों में जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है. मौजूदा विधानसभा सत्र में भी यह चर्चा हो रही है कि अगर अगर वीडियो में जारी इस मैसेज को ही आखिरी सत्य माना जाए तो इस तरह से तो सचिन पायलट को एक बार फिर से एआईसीसी ने हाशिए पर धकेल दिया है.

इस वीडियो में पेपर लीक माफिया को दिखाया गया है तो इसकी रोकथाम के लिए एसटीएफ बनाने का जिक्र भी किया गया है. इसके साथ ही वीडियो में उड़ान योजना, बसों में महिलाओं का आधा किराया, महिला सशक्तिकरण और 30 हजार स्कूटी वितरण योजना का जिक्र किया है. इतना ही नहीं विरोधियों को घेरने की मंशा दिखाने के मकसद से इसमें गहलोत को संजीवनी घोटाले का खात्मा करते हुए भी दिखाया है. इसमें संजीवनी घोटाले के रूप में गहलोत ने दो खिलाड़ियों को उड़ाया.

वीडियो में इन योजनाओं का भी किया गया है जिक्र
इसके आगे सरकार की योजनाओं के रूप में 1000 प्रतिमाह न्यूनतम पेंशन, अपराधियों पर नकेल, अनिवार्य एफआईआर, महंगाई पर लगाम, बच्चों को फ्री दूध, फ्री यूनिफॉर्म, फ्री स्कूल फीस, फ्री कोचिंग और प्रतियोगी परीक्षाओं में फ्री आवेदन की योजनाएं दिखाई गई है. इसके साथ में 100 यूनिट बिजली फ्री की बात दिखाई है तो गरीबों को राहत के रूप में अन्नपूर्णा राशन योजना और इंदिरा रसोई में 8 रुपये में भोजन की योजना को दिखाया है. किसानों को दो हजार यूनिट बिजली की प्रतिमाह देने की योजना को भी वीडियो में दिखाया है. वीडियो गेम के आखिर में 500 रुपये में गैस सिलेंडर की योजना को दिखाया गया है.

आपके शहर से (जयपुर)

बीजेपी ने जारी किया जवाबी वीडियो, सरकार का बताया गेम ओवर
कांग्रेस के वीडियो पर बीजेपी ने भी अपना जवाबी वीडियो जारी किया है. उसमें बीजेपी ने कांग्रेस सरकार का 2023 में गेम ओवर बताया है. बीजेपी ने अपने 59 सैकेंड के वीडियो में सरकार को नाकाम बताया है. पेपर लीक, खनन घोटाला, महिलाओं को धोखा, सोलर लैंड घोटाला, हिंदू त्यौहार, कर्ज माफी का धोखा और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को वीडियो में घेरते हुए दिखाया गया है. आखिर में लिखा ‘गहलोत का राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में जनता करेगी गेम ओवर’.

Tags: Ashok Gehlot Government, Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan Politics

[ad_2]

Source link