ऐप पर पढ़ें
Rajasthan High Court LDC Result: राजस्थान हाईकोर्ट ने जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (एलडीसी), जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क ग्रेड-II पद के लिए अंतिम परिणाम जारी किया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर देख सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 27 जून से 2 जुलाई तक दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा। करीब 2756 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन मार्च में किया गया था। उसके बाद परीक्षार्थियों का टाइपिंग टेस्ट लिया गया था, जिसके बाद अंतिम परीक्षाफल अब जारी किया गया है।
कैसा रहा कटऑफ-
कंप्यूटर पर लिखित परीक्षा और टाइपराइटिंग टेस्ट (स्पीड एंड एफिशिएंसी टेस्ट) में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कुल अंकों को देखते हुए मेरिट तैयार की गई है। फाइनल रिजल्ट में जनरल का कटऑफ 316.9, एससी कैटेगरी का कटऑफ 285.47 और एसटी कैटेगरी का कटऑफ 270.69 रहा है। आपको बता दें कि राज्य में करीब 8 लाख उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी थी।
पेपरलीक के कारण टल गई थी परीक्षा-
हाईकोर्ड एलडीसी परीक्षा पहली बार पेपरलीक के कारण टाल दी गई थी। इस भर्ती परीक्षा के लिए पहली बार 2020 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था, लेकिन कोरोना के चलते परीक्षा दो साल बाद साल 2022 में आयोजित की गई। लेकिन इस परीक्षा को भी पेपरलीक के कारण टाल दिया गया था। उसके बाद अगस्त 2022 में फिर से हाईकोर्ट ने नया नोटिफिकेशन भर्ती से जुड़ा जारी किया था। नए सिरे से आवेदन मांगे गए थे और परीक्षा 12 व 19 मार्च को चरणों में आयोजित की गई थी।
डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन-
चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की सलाह दी जाती है। दस्तावेज सत्यापन 27 जून, 2023 से 2 जुलाई, 2023 तक रजिस्ट्रार (परीक्षा), राजस्थान उच्च न्यायालय, नया भवन, डांगियावास बाईपास, जोधपुर (राजस्थान) के कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।