Wednesday, May 14, 2025
Google search engine
HomeEducation & Jobsराजस्थान हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के 277 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता व...

राजस्थान हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के 277 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता व चयन समेत खास बातें


ऐप पर पढ़ें

Rajasthan High Court Recruitment 2023: राजस्थान हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर ग्रेड-III के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 277 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये सभी पद राज्य के विभिन्न जिला न्यायालयों और जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए 1 अगस्त 2023 से hcraj.nic.in/hcraj पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2023 है। हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ राजस्थान के मूल निवासी उम्मीदवारों को मिलेगा। 

योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से आर्ट/साइंस/कॉमर्स में बारहवीं की परीक्षा पास हो। 

– इसके साथ ही देवनागरी लिपि में हिन्दी में लिखना आता हो। राजस्थानी  संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।

– इसके अलावा डोएक ‘ओ’ लेवल सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। अथवा 

– मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर एनप्लीकेशन में डिप्लोमा प्राप्त किया हो। अथवा 

– पालिटेक्निक से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। 

– शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए वेबसाइट देखें। 

आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष। उम्र की गणना एक जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। 

– अधिकतम आयु में छूट राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी। 

वेतनमान : पे-मैट्रिक्स लेवल-10 के अनुसार  33,800 से 1 ,06,700 रुपये। दो वर्ष के प्रोबेशन पीरियड के दौरान 23700 रुपये मिलेंगे।

आवेदन शुल्क : 

– सामान्य वर्ग – 700 रुपये

– राजस्थान के ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एमबीसी- 550 रुपये 

– राजस्थान के एससी, एसटी, दिव्यांग  – 450 रुपये

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें 

 चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगिता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। 

– इसमें कम्प्यूटरर टाइपिंग टेस्ट, हिन्दी/अंग्रेजी शॉर्टहैंड टेस्ट और साक्षात्कार शामिल है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments