
[ad_1]
Raja Raghuvanshi Murder Case : इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. इस क्रम में राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे उसके परिजनों ने तंत्र-मंत्र और नरबलि की आशंका जताई है. राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी का आरोप है कि सोनम के परिजन अंधविश्वास में यकीन रखते हैं, जिसका संबंध राजा हत्या कांड से जुड़ा हो सकता है. सचिन ने बताया कि शिलांग टूर के दौरान जब सोनम का कोई सुराग नहीं मिल रहा था तो उसके परिजनों तंत्र-मंत्र और जादू-टोने का सहारा लिया था. उन्होंने सोनम की दीवार पर लगी तस्वीर को भी उल्टा टांग दिया था. क्योंकि कुछ दिन बाद ही सोनम मिल गई थी, इससे अंधविश्वास में उनकी यकीन और गहरा हो गया है.
यह खबर भी पढ़ें- गाड़ी चलाने वालों को बड़ा झटका! अब इस लापरवाही पर भरना होगा 25,000 का जुर्माना, सरकार ने बदले नियम
राजा के भाई ने बताई यह बात
सचिन ने बताया कि जब राजा रघुवंशी के बॉडी को शिलांग से इंदौर लाया गया था, उस समय सोनम के पिता का व्यवहार काफी आश्चर्यचकित करने वाला था. शुरुआती दौर में तो वह काफी शांत और निष्क्रिय थे और भाव शून्य नजर आ रहे थे. लेकिन जैसे ही सोनम पर राजा मर्डर केस के आरोप लगने शुरू हुए तो वो पत्रकारों से झगड़ा करने लगे. सचिन का आरोप है कि सोनम के पिता के व्यवहार में आया इस तरह का बदलाव कई चीजों का संकेत देता है. जिसको तंत्र-मंत्र से भी जोड़कर देखा जा सकता है.
यह खबर भी पढ़ें- Iran : अयातुल्ला खुमैनी के दादा ‘अहमद हिंदी’ का यूपी कनेक्शन, खानदान के लोगों ने जंग को बताया गलत
आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने की मांग
राजा रघुवंशी के भाई ने घटना की सच्चाई सामने लाने के लिए पुलिस से आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. वहीं, सोनम के भाई गोविंद का कहना है कि शिलांग पुलिस ने उसको बुलाया है. उन्होंने राज कुशवाहा से सोनम के कथित अफेयर की खबर से भी पल्ला झाड़ा है. गोविंद का कहना है कि लव मैरिज कोई पाप नहीं है अगर कास्ट को लेकर कोई मुद्दा होता तो वो इसको परिवार में बैठकर सुलझा भी सकते थे. लेकिन उनको राज और सोनम को लेकर कोई खबर ही नहीं थी. गोविंद ने यह भी कहा कि राजा रघुवंशी के साथ शादी के लिए भी सोनम ने ना नहीं की थी और आसानी से हां कर दी थी. इस क्रम में राजा और सोनम ने मुलाकात भी थी.
[ad_2]
Source link