Sunday, January 12, 2025
Google search engine
HomeNational'राजीव गांधी की पुण्यतिथि कार्यक्रम में क्‍यों नहीं आए?' कांग्रेस के कई...

‘राजीव गांधी की पुण्यतिथि कार्यक्रम में क्‍यों नहीं आए?’ कांग्रेस के कई नेताओं को प्रदेश अध्‍यक्ष का नोटिस 


ऐप पर पढ़ें

UP Congress News: यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष बृजलाल खाबरी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्‍यतिथि पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित न रहने पर पार्टी के कई वरिष्‍ठ नेताओं को नोटिस थमा दिया है। इस नोटिस में नेताओं से कार्यक्रम में मौजूद न रहने का कारण पूछा गया है। जवाब के लिए नेताओं को तीन दिन का समय दिया गया है। 

बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में कई वरिष्‍ठ नेता मौजूद नहीं रहे थे। इसे लेकर खाबरी अब एक्‍शन मोड में आ गए हैं। उन्‍होंने राजीव गांधी की पुण्‍यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में नेताओं के न पहुचने पर दुख जताया है। उन्‍होंने अनुपस्थित रहने वाले नेताओं से तीन दिन में वजह बताने को कहा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन नेताओं से इस बारे में पूछा गया है उनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्‍य, विधानसभा चुनाव और निकाय चुनाव में मेयर या पार्षद पद के उम्‍मीदवार रहे नेता, फ्रंटल संगठनों के नेता, पार्टी के विभिन्‍न विभागों और प्रकोष्‍ठों के पदाधिकारी शामिल हैं। 

आपके न आने से बहुत दुख हुआ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा है कि देश के लिए शहीद हुए भारत रत्‍न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्‍यतिथि कार्यक्रम में आपके न आने से मुझे और कांग्रेस परिवार को बहुत दुख हुआ। उन्‍होंने यह भी कहा कि भविष्‍य में भी किसी महापुरुष की जयंती या पुण्‍यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में आपकी अनुपस्थिति पार्टी और संगठन के हित में नहीं होगी।

बता दें कि 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्‍यतिथि के मौके पर कांग्रेस अध्‍यक्ष बृजलाल खाबरी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ राजीव गांधी पार्क पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया था। इस मौके पर उन्‍होंने कांग्रेस मुख्‍यालय राजीव चौक स्थित प्रतिमा पर भी माल्‍यार्पण किया था।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments