Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & Jobsराज्य के सभी विश्वविद्यालयों में पढ़ाने के लिए एजेंसी से लिए जाएंगे...

राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में पढ़ाने के लिए एजेंसी से लिए जाएंगे अध्यापक, असिस्टैंट प्रोफेसर को 50 मिनट के लिए मिलेंगे 1000 रुपए


Bihar Teacher Recruitment News:  सूबे के सभी विश्वविद्यालय में अब निजी एजेंसियां उच्च स्तरीय संसाधन (वक्ता) उपलब्ध कराएंगी। इसके लिए शिक्षा सचिव बैद्यनाथ यादव ने सभी कुलपतियों को पत्र भेजा है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए चार एजेंसियां तय कीं। खाली सीटों पर ही बहाली होगी। यह व्यवस्था दो वर्षों के लिए होगी। शिक्षा विभाग ने कहा है कि कॉलेजों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

प्राचार्य कर सकेंगे एजेंसियों से करार शिक्षा विभाग ने कहा है कि प्राचार्य एजेसियों से करार करने में सक्षम होंगे। वह खुद से चारों में से किसी एक एजेंसी से करार कर सकेंगे। एजेंसियों को  विश्वविद्यालय के नियम के अनुसार काम करना होगा। टेंडर में तय सभी शर्तों के अनुसार ही काम करना होगा।

शोध में भी सहयोग करेंगे शिक्षक बहाल शिक्षक पढ़ाने के साथ शोध में भी सहयोग करेंगे। शिक्षण कार्य के अलावा अनुसंधान में भी यह शिक्षक सहयोग करेंगे। तय की गई एजेंसियों में दो पटना, एक दरभंगा और एक फरीदाबाद की है। शिक्षकों को पढ़ाने की घंटी के अनुसार पैसा मिलेगा। एजेंसी से छह तरह के शिक्षक बहाल होंगे। इंस्ट्रक्टर, स्पीकर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर और प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस। सभी का मानदेय अलग-अलग होगा।

किसे कितना मानदेय:

● इंस्ट्रक्टर 50 मिनट की क्लास के लिए 500 रु.

● तीन सत्र के लिए 1200 रु.

● पूरे दिन के लिए 1500 रु.

● स्पीकर 50 मिनट की क्लास के लिए 500 रु.

● तीन सत्रों के लिए 1200 रु.

● पूरे दिन के लिए 1500 रु.

● असिस्टेंट प्रोफेसर 50 मिनट की क्लास के लिए 1000 रु.

● तीन सत्र के लिए 1800रु.

● पूरे दिन के लिए 2000रु.

● एसोसिएट प्रोफेसर 50 मिनट की क्लास के लिए 1200रु.

● तीन सत्रों के लिए 2200रु.

● पूरे दिन के लिए 3000रु.

● प्रोफेसर 50 मिनट की क्लास के लिए 1500रु.

● तीन सत्र के लिए 2800रु.

● पूरे दिन के लिए 3500रु.

● प्रोफेसर ऑफ एक्सीलेंस 50 मिनट की क्लास के लिए 1500रु.

● तीन सत्रों के लिए 2800रु.

● पूरे दिन के लिए 3500रु. 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments