हाइलाइट्स
हल्दी दूध के रोजाना सेवन से हार्ट हेल्दी होता है
हल्दी दूध के नियमित सेवन से याददाश्त तेज होती है
Turmeric Milk Health Benefits: दूध सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं. दूध में प्रोटीन, कार्ब्स और फाइबर भरपूर मात्रा में मौजूद होता है. लोगों को बचपन से दूध पीने के लिए दिया जाता है. मां अपने बच्चे के दिमाग को तेज करने और उसे ताकतवर बनाने के लिए बचपन से ही दूध पीने को देती हैं. कई लोग ऐसे होते हैं जो रोजाना रात में दूध पीते ही हैं. दूध पिए बिना उन्हें नींद ही नहीं आती. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूध में हल्दी डालकर पीने से इसमी ताकत दोगुनी हो जाती है. हल्दी में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. आप रोजाना रात में सोते समय इसका सेवन कर सकते हैं. आइए आज हम आपको हल्दी दूध के फायदे बताते हैं.
1. दर्द को कम करने में मददगार: हेल्थलाइन में छपी खबर के अनुसार, हल्दी दूध पीने से सूजन और जोड़ों का दर्द कम होता है. इसमें एंटीइंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो दर्द और सूजन से राहत दिलाते हैं. अगर आपको भी जोड़ों में दर्द और सूजन रहता है तो हल्दी दूध का सेवन जरूर करें.
2. दिमाग के लिए फायदेमंद: हल्दी दूध का सेवन दिमाग की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसके रोजाना सेवन से याददाश्त तेज होती है. इसके सेवन से मस्तिष्क की कार्य क्षमता में सुधार होता है. यह अल्जाइमर जैसी बीमारियों से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद है.
ये भी पढ़ें- मांस-मछली को छोड़िए, लोहे की तरह हड्डियों को मजबूत करने के लिए ये 5 शाकाहारी फूड्स खाइए, मिलेंगे कई फायदे
3. इम्यूनिटी बूस्ट करे: हल्दी में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं. इसे दूध में डालकर पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इसके रोजाना सेवन से इम्यूनिटी बूस्ट होती है. जिससे रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है.
4. पाचनतंत्र मजबूत करे: हल्दी दूध के नियमित सेवन से पाचनतंत्र मजबूत होता है. यह अपच और गैस की समस्या से छुटकारा दिलाता है. इसके रोजाना सेवन से पेट अच्छे से साफ होता है.
ये भी पढ़ें- सुबह की यह एक कप चाय घटाएगी मोटापा, बढ़ी हुई तोंद करेगी कम, सेहत को देगी 5 कमाल के फायदे
5. आंतों को स्वस्थ रखे: हल्दी दूध के रोजाना सेवन से आंत स्वस्थ रहती है. यह पेट के अल्सर और कोलाइटिस के उपचार में भी बहुत मददगार होता है. यह हार्ट के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसके रोजाना सेवन से हड्डियां मजबूत होती हैं. यह शरीर को ताकतवर बनाता है.
.
Tags: Fit India Movement, Health, Health News, Lifestyle, Milk
FIRST PUBLISHED : August 04, 2023, 01:45 IST