[ad_1]
हाइलाइट्स
कच्चे दूध का इस्तेमाल स्किन को क्लीन करने के लिए भी कर सकते हैं.
आप इसके साथ हल्दी या मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Raw Milk For Skin: केमिकलयुक्त प्रोडक्ट स्किन को नुकसान पहुचाते हैं. ऐसे में अगर आप नेचुरल चीजों की मदद से अपनी त्वचा की देखभाल करें तो स्किन यूथफुल बनेगा और स्किन अधिक ग्लोइंग नजर आएगी. इसके लिए अगर आप कुछ घरेलू नुस्खों को आजमाना चाहते हैं तो कच्चे दूध का इस्तेमाल कर आप अपनी स्किन को खूबसूरत बना सकते हैं. दरअसल, कच्चे दूध का इस्तेमाल दादी नानी के जमाने से स्किन पर निखारने के लिए किया जाता रहा है. इसके साथ अगर आप हल्दी, मुल्तानी मिट्टी या ग्लिसरीन का इस्तेमाल करें, तो इसका प्रभाव आपकी स्किन पर एक ही रात में देखने को मिलता है. आइए जानते हैं इसका इस्तेमाल आप किस तरह कर सकते हैं.
इस तरह करें कच्चे दूध से स्किन केयर
कच्चे दूध के साथ मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल
कच्चे दूध में भरपूर मात्रा में विटामिन बी, कैल्शियम, अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड और कई एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो डार्क स्पॉट और किसी तरह की एलर्जी से हुए दाग आदि को साफ करने, टैनिंग को दूर करने, मुंहासों को हटाने, झुर्रियों को दूर रखने और चेहरे पर ग्लो लाने का काम करता है. आप इसे मुल्तानी मिट्टी के साथ इस्तेमाल करें तो ये बड़ी आसानी से स्किन को ग्लोइंग और यूथफुल रख सकता है. इसके लिए आप एक कटोरी में दो बड़े चम्मच कच्चा दूध लें और इसमें एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर मिलाएं. अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर साफ पानी से धो लें. आपके चेहरे पर सुबह सुबह निखार दिखेगा.
इसे भी पढ़ें : नारियल के तेल में ये 2 चीजें मिलाकर लगाएं, कुछ ही दिनों में काले होंगे सफेद बाल, आज ही अजमाएं देशी नुस्खा
कच्चे दूध के साथ ग्लिसरीन का इस्तेमाल
कच्चा दूध और ग्लिसरीन दोनों ही स्किन की नमी को लॉक करने और मॉइश्चर मेंटेन रखने में मदद करता है. इसके लिए आप एक कटोरी में दो से तीन चम्मच ठंडा कच्चा दूध लें और उसमें आधा चम्मच ग्लिसरीन डालकर अच्छी तरह से मिला लें. अब साफ चेहरे पर इसे अच्छी तरह से लगाएं और आधे घंटे के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. ऐसा आप हर रात कर सकते हैं. चेहरे पर गजब का निखार आएगा और चेहरा यूथफुल दिखेगा.
इसे भी पढ़ें : बाल हो गए हैं हल्के, लगाएं मेथी और करी पत्ता का मिश्रण, 2 हफ्ते में नजर आने लगेगा बालों में ग्रोथ
कच्चे दूध के साथ हल्दी का इस्तेमाल
अगर आपके चेहरे पर दानें, पिंपल्स, कील मुहासे आदि होते हैं तो आप हर रात सोने से पहले चेहरे पर कच्चा दूध और हल्दी का लेप लगाएं. ऐसा करने से चेहरे पर निखार तेजी से आएगा और आप कुछ ही दिनों में चेहरा यूथफुल दिखेगा. इसके लिए आप एक कटोरी में एक चम्मच हल्दी लें और इसमें 2 से 3 चम्मच दूध लें. अब इसे मिलाएं और चेहरे गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें. ऐसा करने से चेहरे पर निखार आएगा. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : May 01, 2023, 07:18 IST
[ad_2]
Source link