Home Life Style रात में बुरे स्वपनों से हैं परेशान, बस तकिया के नीचे करें यह उपाय 

रात में बुरे स्वपनों से हैं परेशान, बस तकिया के नीचे करें यह उपाय 

0
रात में बुरे स्वपनों से हैं परेशान, बस तकिया के नीचे करें यह उपाय 

[ad_1]

अभिनव कुमार/दरभंगा : रात में जब आप गहरी नींद में सो रहे होते हैं, तब कई बार अचानक से डरावने स्वप्न देखकर काफी लोग घबरा जाते हैं. स्वप्न की वजह से व्यक्ति अचेत हो जाता है. पर अब इससे डरने की जरूरत नहीं है. वास्तु शास्त्र में इसका उपाय बताया गया है. इस पर विशेष जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. कुणाल कुमार झा ने बताया कि मेहंदी का फूल इससे आपको निजात दिला सकता है. अगर आप अपने सिरहाने के नीचे इसको रखते हैं तो डरावने स्वप्न आपको नहीं आएंगे.

करें यह उपाय, नहीं दिखेगा बुरा सपना
हम लोगों के प्राकृतिक जितने भी वृक्ष ,लता और पत्ता है वह सभी औषधि रूप में है. दूस्वप्न मतलब खराब स्वप्न आने के कारण आदमी अचेत हो जाता है. मस्तिष्क उनका काम करना बंद कर देता है. उसमें वैसे व्यक्ति के लिए सबसे अच्छा और बेहतर उपाय है कि सोने वक्त अपने सिरहाने के नीचे या तकिया के अंदर मेहंदी के फूल को रखकर सोए. ऐसा करने से उस व्यक्ति को दुस्वप्न मतलब जो भी खराब सपने आते हैं उन सब से भय मुक्त वह हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें : पहले पति ने छोड़ा तो महिला ने दूसरे का थामा हाथ…वह निकला शातिर जमीन जायदाद बेचकर हो गया फरार

यह भी कर सकते हैं उपाय
वैसे दुर्गा सप्तशती में भी एक श्लोक है, जिसको पढ़ने से जो भी खराब सपने होते हैं, वह अच्छे स्वप्न में बदल जाते हैं. कई बार स्वप्न विभिन्न प्रकार से लोग देखते हैं, लेकिन जो खराब सपने होते हैं. डरावने सपने होते हैं उसको देख लोग आधी रात को काफी घबरा जाते हैं. जिस सपने की वजह से लोग काफी चिंतित भी हो जाते हैं. इस वजह से आगे का समय चिंता में व्यतीत होने लगता है. लेकिन इस तरह के उपाय करने से वैसे व्यक्तियों को हर प्रकार के बुरे सपने से मुक्ति मिल जाएगी और वह मुक्त होकर सो सकते हैं.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Life, Life18, Lifestyle

[ad_2]

Source link