Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeHealthरात में सोते समय एसी को क्यों बंद कर देना चाहिए, क्या...

रात में सोते समय एसी को क्यों बंद कर देना चाहिए, क्या कहते हैं एक्सपर्ट


AC and Good Sleep: गर्मी का मौसम शुरू होते ही ज्‍यादातर लोग अपने एयर कंडीशनर की सर्विस कराकर चालू कर देते हैं. जब भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो जाती है तो काफी लोगों के घरों में पूरे-पूरे दिन और पूरी रात एसी चलाया जाता है. दरअसल, कमरे में मौजूद गर्मी को अवशोषित करके और ठंडी हवा के जरिये एयर कंडीशनर्स आपके कमरे को तेजी से ठंडा करने का सबसे अच्‍छा जरिया होते हैं. हालांकि, जहां ज्‍यादा तापमान सोने में परेशानी पैदा करता है, वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि पूरी रात एसी चलाकर नहीं सोना चाहिए. नींद विशेषज्ञों का कहना है कि रातभर एसी चलाकर सोने से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. साथ ही इससे आपका बिजली बिल भी काफी ज्‍यादा आता है.

विशेषज्ञों का कहना है कि रातभर एसी चलाने के नुकसान आपके कमरे को ठंडा रखने से ज्‍यादा हैं. हालांकि, इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है कि आपको रातभर पसीने से तरबतर होकर सोना पड़ेगा. गर्मियों के मौसम में रात में एसी बंद करना आपको अजीब सुझाव लग सकता है. आखिरकार, ठंडे कमरे को सोने का आदर्श वातावरण माना जाता है. शाम को एसी चलाने की लागत भी कम आती है. विशेषज्ञों का कहना है कि रात को एसी बंद करके सोने से आपको बेहतर नींद और ऊर्जा बचत दोनों का फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें – हरदीप सिंह निज्‍जर कैसे प्लंबर से बना आतंकी, बब्‍बर खालसा को फिर करना चाहता था जिंदा

एसी बंद करने से आएगी बेहतर नींद
रात की अच्छी नींद के लिए बेडरूम का शांत और आरामदायक वातावरण बनाए रखना जरूरी है. विशेषज्ञों के मुताबिक, एयर कंडीशनिंग के कारण तापमान बहुत कम होने से असल में आपकी नींद की गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ता है. होम इम्‍प्रूवमेंट और मेंटिनेंस स्‍पेशलिस्‍ट एल्विन पुलिंस के मुताबिक, कमरे का बहुत ज्‍यादा ठंडा होना रात में कंपकंपी और बेचैनी का कारण बन सकता है. इससे नींद पर बुरा असर पड़ता है. बेशक एसी और बिजली के पंखे हवा देते हैं, लेकिन वे धूल के कण, पराग और दूसरी तरह की एलर्जी भी फैलाते हैं. इससे आपकी नींद में खलल पड़ सकता है. रात में एसी बंद करके आप अधिक सामान्य और प्राकृतिक नींद का वातावरण बना सकते हैं, जो बेहतर नींद को बढ़ावा देता है और एलर्जी के जोखिम को कम करता है.

अच्छी नींद के लिए बेडरूम का शांत और आरामदायक वातावरण बनाए रखना जरूरी है.

एसी बंद होने से कम होगा दर्द व पीड़ा
रात को एसी बंद करके सोने से कई तरह के दर्द कम हो सकते हैं. एसी या पंखे से मिलने वाली ठंडी हवा के कारण मांसपेशियों में तनाव पैदा हो सकता है. इससे जकड़न की समस्‍या पैदा हो सकती है. अगर आप पहले से ही जोड़ों या मांसपेशियों में दर्द का अनुभव करते हैं तो तेज एसी का इस्‍तेमाल करने से बचना चाहिए. नींद के दौरान शरीर की ओर सिर्फ पंखा चलाने से आपको राहत मिल सकती है. किसी भी समस्या के लिए डॉक्टर से परामर्श लेना बेहतर विकल्‍प है. वहीं, गद्दा और तकिया समेत आपके बिस्तर का भी सही होना आपके शरीर को आराम देने के लिए बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें – नीम करौली बाबा के आश्रम का नाम कैंची धाम ही क्‍यों पड़ा, कुछ और क्‍यों नहीं, दिलचस्‍प है वजह

ज्‍यादा खर्च से भी मिलेगी आपको राहत
एसी बंद करने से बेहतर नींद और आराम जैसे फायदों के अलावा हर महीने के खर्च में भी बचत हो सकती है. हम सभी जानते हैं कि एसी का ज्‍यादा इस्‍तेमाल करने से बिजली का बिल बहुत ज्‍यादा आता है. ऐसे में गैर-जरूरी समय के दौरान एसी के इस्‍तेमाल को कम करने से अच्‍छी बचत हो सकती है. बिजली कंपनियां अक्सर रात में कम दरों पर विद्युत आपूर्ति की पेशकश करती हैं. इससे यह ऊर्जा बचाने और बिलों में कटौती करने का आदर्श समय बन जाता है. अगर आप एसी का सही समय पर इस्‍तेमाल करेंगे तो न केवल पैसों की बचत होगी, बल्कि हीटिंग व कूलिंग उपकरणों की दक्षता तथा उम्र में भी इजाफा होगा.

ये भी पढ़ें – गर्मी के मौसम में थकान क्‍यों महसूस होती है ज्‍यादा, विज्ञान के नजरिये से समझें क्‍यों कम हो जाती है एनर्जी

…तो फिर गर्मी से राहत कैसे मिलेगी
आप रात में अपने कमरे को ठंडा रखने के लिए एसी के अलावा दूसरे विकल्‍पों का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं. आजकल बाजार में कई ब्रांड के कूलिंग बेड प्रोडक्‍ट्स उपलब्‍ध हैं. ये आपके शरीर के तापमान को नियंत्रित करने और बेहतर नींद को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं. कूलिंग मैट्रेस, मैट्रेस प्रोटेक्‍टर और बांस से बनी चादरें ठंडी रहती हैं. इन उत्पादों को स्वाभाविक रूप से ठंडा रहने के लिए डिजाइन किया गया है, जो पसीने से मुक्त नींद सुनिश्चित करते हैं. दरअसल, सिर्फ एसी बंद कर देने से ही आपको अच्‍छी गुणवत्‍तापूर्ण नींद नहीं मिलेगी. इसके लिए आपको दूसरे विकल्‍पों को अपनाना होगा. वहीं, साधारण पंखे भी आपके शरीर के तापमान को कम रखकर बेहतर नींद में मदद कर सकते हैं.

why Should turn off your AC at night, Experts Comments, Deep Sleep, Bad Sleep, Disturbed Sleep, Air Conditioner, AC, Summer, Weather conditions, Weather Update, Weather News, Health Tips, Health News, Knowledge News, Knowledge News Hindi, News18, News18 Hindi, Experts advice

रातभर एसी चलाकर सोने से आपके स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ सकता है.

क्‍या एसी बार-बार चालू और बंद करना सही
एसी को बंद करने से लागत कम रखने में मदद मिलेगी. इसे बार-बार चालू और बंद करने से यूनिट कम अवधि के लिए कम गति से चलेगी. दरअसल, ऐसा करने से एयर कंडीशनिंग को पूरी क्षमता तक पहुंचने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है. एसी को बार-बार चालू और बंद करने से यह अपनी पूरी कूलिंग कैपेसिटी तक नहीं पहुंच पाएगा. यह आपके एसी पर भी दबाव डाल सकता है और समय से पहले टूट-फूट हो सकती है. एसी का कम या सही समय पर इस्‍तेमाल आपकी सेहत और बचत के साथ ही पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें – एक आदमी औसतन कितना पसीना रोज निकालता है, महिलाओं को पसीना कम क्यों आता है?

रातभर एसी चलाने से हो सकती हैं गंभीर समस्‍या
रातभर एसी चलाकर सोने से आपके स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ सकता है. जनरल फिजिशियन डॉ. मोहित सक्‍सेना का कहना है कि सुबह 4 से 6 बजे के बीच शरीर का तापमान सबसे कम हो जाता है. अगर आप रातभर एसी चलाकर सोते हैं तो आपको स्वास्थ्य समस्याएं होने की आशंका बढ़ जाती है. उनके मुताबिक, एसी में रातभर सोने से त्‍वचा से जुड़ी समस्‍याएं हो सकती हैं. दरअसल, एसी कमरे की हवा में मौजूद नमी को सोख लेता है. इससे स्किन की नमी खत्म हो सकती है. यही नहीं, स्किन में रूखापन और खुजली जैसी समस्या भी हो सकती है. रातभर एसी चलाने से सर्दी-जुकाम भी हो सकता है. डॉ. सक्‍सेना का कहना है कि रात के समय में हमारा शरीर निष्क्रिय अवस्था में होता है. लिहाजा, कमरे का तापमान कम होने पर आसानी से ठंड लग सकती है.

ये भी पढ़ें – शनि के चंद्रमा पर मिला जीवन के लिए जरूरी कौन-सा तत्‍व, क्‍या है इसकी उपयोगिता

थकान के साथ हो सकती है सुबह की शुरुआत
डॉ. सक्‍सेना कहते हैं कि एसी में रातभर सोने के कारण आपके शरीर को ताजा हवा नहीं मिल पाती है. ताजा हवा हमें ऊर्जावान बनाए रखने के लिए जरूरी है. घर में प्रॉपर वेंटीलेशन की कमी के कारण थकान महसूस होने लगती है. जब आप रातभर एसी में सोकर सुबह उठते हैं, तो आपको बहुत ज्‍यादा थकान भी महसूस हो सकती है. वहीं, लंबे समय के लिए ठंडे तापमान में सोने से आपके डाइजेस्टिव सिस्टम पर असर पड़ सकता है. इसके अलावा रातभर एसी में सोने के कारण हार्मोन का उत्पादन कम होता है. आपका शरीर डिहाइड्रेट भी हो सकता है. दरअसल, जब आप रातभर एसी में सोते हैं तो त्वचा के साथ-साथ मुंह और गले का पानी भी सूख जाता है.

Tags: Air Conditioner, Health News, Health tips, Research



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments