रानी कमलापति का विवाह भोपाल से 55 किलोमीटर दूर गिन्नौरगढ़ के राजा सूराज सिंह शाह के पुत्र निजाम शाह से हुआ था. सन् 1700 में अतिसुंदर रानी के लिए प्रेमस्वरूप निजाम ने भोपाल में एक सात मंजिला महल बनवाया था, जिसके तल की सीढ़ियां छोटी झील के मुहाने पर खुलती थीं. रानी का एक पुत्र था, जिसका नाम नवल शाह था. शादी के बाद भी रानी से विवाह के इच्छुक मौजूद रायसेन जिले के बाड़ी किले के जमींदार के बेटे चैन सिंह ने निजाम शाह को भोजन पर बुलाकर धोखे से भोजन में जहर देकर हत्या कर दी और रानी को अकेला पाकर गिन्नौर गढ़ किले पर हमला कर दिया. फलस्वरूप रानी कमलापति अपने बेटे नवल शाह, वफादारों, सिपहसालारों और खजाने के साथ भोपाल के कमलापति महल में आकर छिपकर रहने लगीं. (फोटो: सुनील कुमार गुप्ता/न्यूज 18 हिन्दी)