Home National रामकथा में पहुंचे बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, किया राम महिमा का बखान

रामकथा में पहुंचे बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, किया राम महिमा का बखान

0
रामकथा में पहुंचे बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, किया राम महिमा का बखान

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री अयोध्या में जानकी घाट में रामलला देवस्थानम के पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य की कथा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मंच से मौजूद लोगों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया और राम की महिमा का बखान किया। उन्होंने कहा राम की नगरी में रहने वाले धन्य हैं। यहां के कण -कण में भगवान का वास है। उन्होंने कहा अयोध्या में साक्षात हनुमान जी विराजमान है।

कहा राम भक्तों के लिए 22 तारीख को अपार खुशी मिलने वाली है। जिसे शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता है। कथा के आयोजन से पहले उन्होंने मंदिरों में दर्शन पूजन किया। इसके बाद वे रामलला देवस्थानम पहुंचे और यहां एक बार फिर स्वामी राघवाचार्य से मुलाकात कर उनका आथित्य स्वीकार किया। हनुमानगढ़ी में दर्शन के दौरान उन्हें देखने वालों सहित सेल्फी खींचने वालों की भारी भीड़ लग गई।

ये भी पढ़ें: सरयू की लहरों पर भी होगी पार्टी, फ्लोटिंग बोट पर मिलेंगे स्वादिष्ट व्यंजन, ये होगी खासियत

श्रीराम कथा आयोजित

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर श्री हनुमान किला मंदिर रुदौली में श्री रामकथा का आयोजन किया गया। श्री राम कथा आयोजन के दौरान कलश यात्रा नगर के श्री हनुमान किला मंदिर से नगर के प्रमुख मार्गो कटरा, टेढ़ी बाजार, सालार, मंगल बाजार, नयागंज, पूरे मालिक, अमानीगंज रोड, काशीपुर, रामाबाडी, कायस्थाना, नगर पालिका कार्यालय होते श्री राम कथा स्थल पर समाप्त हुई। आयोजक समाजसेवी आलोकचंद्र यादव ने बताया कि श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त 22 जनवरी तक श्री रामकथा होगी।

महोत्सव के रूप में मनाएगी रूदौली

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर ग्रामीण इलाकें में भी रामभक्तों गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। आगामी 22 जनवरी को रामलला के नव विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा पर रूदौली को भगवामय बनाने की तैयारी जोरों पर है। भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में पर्व के रूप में मनाने की तैयारी है। भाजपा नेता आशीष के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा को रूदौलीवासी महोत्सव की तरह मनाएंगे। रूदौली के प्रमुख मार्गों को प्रभु राम के आगमन पर भगवा झंडों से सजाया जाएगा। इसके लिए हम सब तैयारी में जुटे हैं।

[ad_2]

Source link