Home National रामदेव पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी, कहा पहले इस्लाम के बारे में पढ़ें बाबा रामदेव फिर दें बयान

रामदेव पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी, कहा पहले इस्लाम के बारे में पढ़ें बाबा रामदेव फिर दें बयान

0
रामदेव पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी, कहा पहले इस्लाम के बारे में पढ़ें बाबा रामदेव फिर दें बयान

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने योग गुरु बाबा रामदेव के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि बाबा रामदेव पहले इस्लाम और सिरत का अध्ययन करें, उसके बाद फिर इस्लाम पर उंगली उठाए। उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने इस्लाम नहीं पढ़ा है उनको इस्लाम मजहब के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है। बगैर पढ़ें किसी के बारे में बोलना गलत रास्ते पर जाना है।

बाबा रामदेव ने हाल ही में एक विवादित बयान दिया। जिसमें उन्होंने कहा था कि इस्लाम में ये है कि नमाज पढ़ो फिर उसके बाद जो चाहे करो, हिंदू लड़कियों को छेड़ो और लव जिहाद करो। इस पर मौलाना ने बाबा के बयान की निंदा करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति गलत काम करता है तो उसका वो खुद जिम्मेदार है। उसके धर्म को दोषी देना ठीक नहीं है। इसी तरह दूसरे धर्मों के लोग भी गलत कार्य में लिप्त है तो क्या उनके धर्म को जिम्मेदार ठहराना दुरूस्त होगा। 

मौलाना ने आगे कहा कि कुछ दिनों से बाबा रामदेव इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ बराबर बोल रहे हैं, जबकि उनका काम योग सिखाना और दवाईयां बेचना है। बाकी इसके अलावा कुछ नहीं। देश के हर समुदाय में उनको इज्जत की निगाह से देखा जाता है। मगर वो अब अपनी छवि को विवादित बनाने में लगे हुए हैं।

[ad_2]

Source link