Home Life Style रामपुर के इस पेड़े का 40 सालों से जलवा, इसके स्वाद के सामने सब मिठाईयां फेल! बेंगलुरु-दुबई तक है डिमांड

रामपुर के इस पेड़े का 40 सालों से जलवा, इसके स्वाद के सामने सब मिठाईयां फेल! बेंगलुरु-दुबई तक है डिमांड

0
रामपुर के इस पेड़े का 40 सालों से जलवा, इसके स्वाद के सामने सब मिठाईयां फेल! बेंगलुरु-दुबई तक है डिमांड

[ad_1]

Last Updated:

Rampur Famous Sweet: रामपुर के पटवाई कस्बे में गुप्ता जी के पेड़े की मिठास 40 सालों से मशहूर है. इसकी शुद्धता और देसी स्वाद ने इसे बेंगलुरु और दुबई तक लोकप्रिय बना दिया है.

X

रामपुर

रामपुर के पटवाई का 40 साल पुराना पेड़ा, दुबई-बेंगलुरु तक मचा रहा है स्वाद का डंक

अंजू प्रजापति/रामपुर: रामपुर के खानपान की एक खास पहचान है यहां के पारंपरिक पकवानों की खुशबू और स्वाद दूर-दूर से लोगों को खींच लाते हैं. नवाबी दौर की रसोई से लेकर गांवों की देसी मिठाइयों तक हर चीज़ में कुछ खास बात है. ऐसा ही एक स्वाद है पटवाई कस्बे के गुप्ता जी के पेड़े का, जो बीते 40 सालों से लोगों की ज़ुबान पर छाया हुआ है. इसकी मिठास बेंगलुरु और दुबई तक पहुंच चुकी है.

रामपुर की तहसील शाहबाद के छोटे से कस्बे पटवाई में एक दुकान है गुप्ता जी के पेड़े नाम से, जो पिछले 40 सालों से एक ही मिठाई के लिए मशहूर है. इस पेड़े की लोकप्रियता सिर्फ रामपुर या यूपी तक सीमित नहीं है बल्कि इसकी मिठास दुबई और बेंगलुरु तक पहुंच चुकी है. दुकानदार योगेश कुमार गुप्ता बताते हैं कि उनकी दुकान पर जो पेड़ा मिलता है उसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी शुद्धता है.

हम कोई भी बाजारू सामान नहीं डालते. घर का ही दूध होता है जिसे लंबे समय तक धीमी आंच पर जलाकर खोया बनाते हैं फिर उसी खोये से पेड़ा तैयार होता है. स्वाद एकदम देसी और खास होता है. वो कहते हैं कि इस पेड़े की लोकप्रियता इतनी है कि लोग इसे शादी-ब्याह, त्योहार या कोई भी खास मौका हो दूर-दराज से मंगवाते हैं. कई ग्राहक तो इसे अपने रिश्तेदारों के लिए बाहर तक भिजवाते हैं. योगेश बताते हैं कि दुबई में रहने वाले कई लोग जब गांव आते हैं तो जाते समय इस पेड़े को जरूर ले जाते हैं. बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में भी इसके चाहने वालों की कमी नहीं है.

पेड़े की कीमत 440 रुपये प्रति किलो है, लेकिन इसके स्वाद के आगे कीमत कोई मायने नहीं रखती. ग्राहक कहते हैं कि एक बार जो खा ले वो दोबारा जरूर लौटता है. खास बात ये है कि पटवाई की ये दुकान रामपुर जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर है, लेकिन इसके नाम की पहचान इतनी है कि लोग दूर से भी आने में हिचकते नहीं. गांव की सादगी और मेहनत से बना ये पेड़ा सबके दिल को भाता है.

homeuttar-pradesh

रामपुर के इस पेड़े का 40 सालों से जलवा, इसके स्वाद के सामने सब मिठाईयां फेल!

[ad_2]

Source link