ऐप पर पढ़ें
Free OPD: अयोध्या में निर्मित भव्य मंदिर में रामलला की 22 जनवरी को होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जानमालास में खुशी और उमंग का माहौल है तो चिकित्सक भी इसे अछूते नजर नहीं आ रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में कई चिकित्सकों ने 22 जनवरी को अपने यहां ओपीडी में आने वाले मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श निशुल्क देने का फैसला किया है। मुरादाबाद में नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े हुए चिकित्सकों के यहां मरीज को विभिन्न रूपों में निशुल्क इलाज का लाभ मिलेगा।
नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन की मुरादाबाद शाखा के अध्यक्ष डॉक्टर बीपीएस लोचब ने बताया कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव वाले दिन यानी 22 जनवरी को ओपीडी में आने वाले मरीजों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही विभिन्न जांचों व इलाज में विशेष छूट का लाभ भी मिलेगा। मुरादाबाद में 320 चिकित्सकों के पास ऑर्गेनाइजेशन की सदस्यता है। एमबीबीएस के साथ ही डेंटल सर्जन और एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र भी ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े हुए हैं। इन सभी चिकित्सकों के यहां 22 जनवरी को पहुंचने वाले मरीजों को निशुल्क परामर्श के साथ किसी न किसी रूप में विशेष छूट का लाभ मिलेगा।
27 से अयोध्या में राम भक्तों की हेल्थ केयर में जुड़ेंगे मुरादाबाद के 70 डॉक्टर
नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन की ओर से अयोध्या में विशेष चिकित्सा शिविरों के आयोजन का सिलसिला 15 जनवरी से शुरू किया जा चुका है। सदस्य डॉक्टर विशेष चिकित्सा शिविरों में राम भक्तों देखभाल के लिए तैनात रहेंगे। यह सभी चिकित्सक स्वेच्छा से निशुल्क सेवा के लिए अयोध्या में पहुंचेंगे। नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन की मुरादाबाद शाखा के अध्यक्ष डॉ बीपीएस लोचब समेत मुरादाबाद से 70 डॉक्टर अयोध्या जा रहे हैं। वह 27 जनवरी से अयोध्या में चिकित्सा शिविर के माध्यम से राम भक्तों की स्वास्थ्य देखभाल करेंगे।