Saturday, November 9, 2024
Google search engine
HomeNationalराममंदिर में स्‍वर्ण जड़ि‍त दरवाजे लगाने के लिए नाप-जोख शुरू, मूर्ति को...

राममंदिर में स्‍वर्ण जड़ि‍त दरवाजे लगाने के लिए नाप-जोख शुरू, मूर्ति को लेकर येदियुरप्‍पा का दावा


ऐप पर पढ़ें

Gold studded doors in Ram temple: अंग्रेजी नव वर्ष के पहले दिन सोमवार को राम मंदिर में भूतल के स्वर्ण जड़ित दरवाजों की फिटिंग के लिए नाप-जोख शुरू हो गई। दरवाजा बनाने वाली कम्पनी के हैदराबाद के निदेशक शरद बाबू ने बताया कि भूतल पर 18 दरवाजे लगाए जाएंगे। पहले डाई बनाकर तांबे के प्लेट की कोडिंग की गई। इसके बाद पांच लेयर में स्वर्ण पत्तल को लैमिनेट किया गया है। इस बीच रामलला की तीन मूर्तियों में से चयनित मूर्ति को लेकर सोमवार को एक्‍स पर वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा की एक पोस्‍ट सामने आई। येदियुरप्‍पा ने लिखा- ‘मैसूर के मूर्तिकार द्वारा बनाई गई भगवान राम की मूर्ति को श्रीराम मंदिर में स्थापना के लिए चुना गया है। हार्दिक बधाई।’ हालांकि कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज ने कहा कि इस बारे में उन्‍हें अभी कोई अधिकारिक सूचना नहीं मिली है। 

भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए थे, जिसके बाद निर्माणाधीन स्टील चैनल गेट की जगह बदल दी गई है। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक नित्यानंद सिंह ने बताया कि बैगेज स्कैनर के पास गेट का स्थान बदल कर एल शेप में कर दिया गया है। इसके चलते नए सिरे से काम हो रहा है। इसी तरह से फ्रीस्किंग एरिया (जांच क्षेत्र) में गेट पहले पहले छह फुट ऊंचा था पर स्थान बदलने से इसकी ऊंचाई बढ़ाकर 8.2 फुट कर दी गई है। 

रामलला की ननिहाल से पहुंची सौ टन बासमती चावल की खेप 

भगवान राम की ननिहाल छत्तीसगढ़ से सौ टन बासमती चावल की खेप सोमवार को अयोध्या लाई गई। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मौके पर लंगरों के लिए बासमती चावल भेजा गया है। इसके पहले हरियाणा से चावल की सबसे पहली खेप यहां आई थी।

येदियुरप्पा का दावा-मैसूर के मूर्तिकार की मूर्ति चुनी गई 

भाजपा के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा निर्मित रामलला की मूर्ति अयोध्या में भव्य राम मंदिर की शोभा बढ़ाएगी। हालांकि, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने कहा कि तीनों मूर्तियां में से रामलला के किस मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है, इस पर फैसला होना है। एक्स पर येदियुरप्पा ने लिखा, मैसूर के मूर्तिकार द्वारा बनाई गई भगवान राम की मूर्ति को श्रीराम मंदिर में स्थापना के लिए चुना गया है। हार्दिक बधाई। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी कन्नड़ में लिखे एक पोस्ट में मूर्ति चयन के बारे में जानकारी साझा की है।

अभी आधिकारिक सूचना नहीं मिली मूर्तिकार

भाजपा के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा निर्मित रामलला की मूर्ति अयोध्या में भव्य राम मंदिर की शोभा बढ़ाने की बात कही। उधर, योगीराज ने कहा कि उन्हें अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। हालांकि, वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने एक्स पर संदेश पोस्ट किया है, जिससे उन्हें विश्वास हो गया कि उनके काम को स्वीकार कर लिया गया है। येदियुरप्पा के बेटे और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने भी राज्य और मैसूर को गौरवान्वित करने के लिए योगीराज की सराहना की। विजयेंद्र ने कहा, यह मैसूर का गौरव है, कर्नाटक का गौरव है कि अद्वितीय मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई रामलला की मूर्ति 22 जनवरी को अयोध्या में स्थापित की जाएगी।

क्‍या बोले मूर्तिकार 

कनार्टक के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं देश के उन तीन मूर्तिकारों में शामिल था, जिन्हें रामलला की मूर्ति तराशने के लिए चुना गया था। मेरे लिए चुनौती आसान नहीं थी। मूर्ति एक बच्चे की होनी चाहिए, जो दिव्य भी हो। क्योंकि यह भगवान के अवतार की मूर्ति है। जो लोग मूर्ति को देखते हैं उन्हें दिव्यता का एहसास होना चाहिए।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments