Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeNationalराममय होगी अयोध्या! पीएम मोदी कल करेंगे रोड शो, सीएम योगी आज...

राममय होगी अयोध्या! पीएम मोदी कल करेंगे रोड शो, सीएम योगी आज आएंगे रामनगरी


ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्मनगरी अयोध्या आगमन को अविस्मरणीय समारोह बनाने के लिए सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान पीएम रोड शो भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री सूर्य प्रताप शाही व दयाशंकर सिंह तथा महापौर अयोध्या सहित स्थानीय प्रशासन के साथ वर्चुअल बैठक कर यह निर्देश दिए। सीएम को गुरुवार को ही अयोध्या जाकर वहां की तैयारियों की समीक्षा करनी थी, लेकिन मौसम की खराबी की वजह से यह दौरा नहीं हो सका। 

सीएम अब शुक्रवार यानि आज अयोध्या जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2023 की विदा वेला पर अयोध्या में प्रधानमंत्री का आगमन अयोध्या में ‘विकास के नए युग’ के प्रारंभ करने वाला होगा। इस अवसर पर देश को न केवल एक नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उपहार मिलने जा रहा है, बल्कि अयोध्या को हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उपहार भी मिलेगा। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए तय रूट पर सुरक्षा और साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था हो। पूरी अयोध्या राममय हो। स्थानीय मठ-मंदिरों को सजाएं। भव्य तोरण द्वार तैयार कराएं। जगह-जगह सांस्कृतिक मंडलियों द्वारा रुचिकर प्रस्तुतियां हों। प्रधानमंत्री के स्वागत को अयोध्यावासी उत्सुक हैं। उन्हें यथोचित स्थान दें।

राम मंदिर के भूतल और पहली मंजिल का काम पूरा, रामलला के सिंहासन को सोने से जड़ने काम शुरू

अयोध्या एयरपोर्ट महर्षि वाल्मीकि के नाम पर

अयोध्या में नए हवाई अड्डे का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखे जाने की चर्चा है। इस नए हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को करेंगे। इस पर 1450 करोड़ लागत आई है।

दुधवा, कतर्नियाघाट के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू होगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुधवा, कतर्नियाघाट और चूका जैसे ईको टूरिज्म वाले स्थलों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही नेपाल से सटे राज्य के इलाकों में नेपाली संचार कंपनियों के नेटवर्क के आने को गंभीर माना है। इन कंपनियों के नेटवर्क को प्रतिबंधित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गुरुवार को वन्य जीव बोर्ड की 16वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जैव विविधता को संरक्षित करने और ईको पर्यटन की संभावनाओं को विस्तार देने का काम किया जाए।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments