Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNational'राम' को लेकर तेज प्रताप यादव ने फिर दिया बयान, कहा- राम...

‘राम’ को लेकर तेज प्रताप यादव ने फिर दिया बयान, कहा- राम को लाने से पहले…


Patna:

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण हुई, इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 दिवसीय अनुष्ठान भी संपन्न हो गया. उत्साह के माहौल के बीच देशभर में राम नाम के भजन और अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया, जहां पूरा देश राममय नजर आ रहा है, वहीं दूसरी ओर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही राजद नेता और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने फिर कुछ ऐसा कह दिया कि वह चर्चा में आ गए हैं. अब राजनीतिक गलियारों में लालू के बड़े लाल के बयान की जमकर चर्चा हो रही है.

दरअसल, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी बात कहने के लिए सोशल मीडिया का माध्यम चुना.  बता दें कि तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर ‘X’ पर भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान की तस्वीर शेयर करते हुए राम भक्तों को अंधभक्त कहा है और साथ ही अपनी ओर से नसीहत देते हुए कहा कि, ”अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते हैं.”

तेजप्रताप ने आगे लिखा कि, ”राम तो सबके मन में हैं… अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते हैं. सबसे पहले महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बंद होना चाहिए और गरीबी और भूख जैसे रावण को कैसे खत्म करें, इस पर विचार होना चाहिए. राम को लाना है तो अपने बुरे विचारों को बाहर निकालिए और देश को प्रेम सद्भाव और खुशहाली के रास्ते पर लेके चलिए.”

आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इससे पहले तेज प्रताप ने दावा किया था कि उनके सपने में भगवान श्री राम आये थे. तब तेज प्रताप एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि, ”उनके सपने में भगवान श्रीराम आए थे और उन्होंने कहा था कि वह 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आ रहे हैं. भगवान राम ने कहा कि, ”ई सब ढोंग कर रहा है, हम उस दिन अइबे नहीं करेंगे.”

इसके साथ ही आपको बता दें कि इससे पहले तेज प्रताप यादव के सपने में कभी भगवान कृष्ण तो कभी उनके सपने में शिरडी के साईं बाबा भी आ चुके हैं. बता दें कि कुछ महीने पहले खुद तेज प्रताप यादव ने यह बात कही थी. इतना ही नहीं मुलायम सिंह यादव भी उनके सपने में आ चुके हैं. अब एक बार फिर तेज प्रताप यादव का बयान चर्चा में है.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments