ऐप पर पढ़ें
मंगलवार को रामलला के दर्शन के लिए डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि अब दर्शनार्थियों की संख्या नियंत्रित हो गई है। उन्होने कहा कि 23 जनवरी को पहले दिन पांच लाख, 24 जनवरी-दो लाख,25 जनवरी-दो लाख, 26 जनवरी-ढाई लाख,27 जनवरी- दो लाख,28 जनवरी-दो लाख व सोमवार को 1.75 लाख भक्तों ने दर्शन किए थे। बढ़ती भीड़ को देखते हुए अब राम मंदिर में फास्ट लेन शुरू कर दी गई है। इस फास्ट लेन के जरिए आसानी से दर्शन कर सकते हैं।
करें ये तीन काम
राम मंदिर में अब स्पेशल फास्ट लेन से रामलला के दर्शन जल्दी कर सकते हैं। इसके लिए भक्तों को अयोध्या पहुंचकर ये तीन काम करने होंगे।
1. बैग या दूसरा सामान होटल, गेस्ट हाउस या धर्मशाला में छोड़कर जाएं
2. घड़ी या मोबाइल न ले जाएं
3. जूते चप्पल पहनकर ना जाएं
मंदिर परिसर में सभी सामान रखने के लिए लॉकर की सुविधा दी जा रही है। इस सुविधा का लाभ भक्त उठा सकते हैं। हालांकि इसके लिए समय लगता है। राम लला के जल्दी दर्शन करने के लिए सामान न ले जाने की सलाह दी जा रही है।
आस्था स्पेशल ट्रेनों से पहुंच रहे यात्री ई-बसों से जाएंगे राम मंदिर, अयोध्या की इन जगहों पर मिलेंगी
बिना सामान के जाने पर जल्द कर सकेंगे मंदिर के दर्शन: कमिश्नर
मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने सूचित किया है कि मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए एक डेडिकेटेड फास्ट लेन विकसित कर ली गई है। जो दर्शनार्थी बिना जूता चप्पल, घड़ी, मोबाइल या अन्य सामान के आ रहे है। उन्हें सीधे फास्ट लेन में प्रवेश दिया जाएगा। इस व्यवस्था से उन्हें कम से कम समय में भगवान राम लला के दर्शन प्राप्त हो सकेगा। शेष अन्य जो दर्शनार्थी है। जिनके पास समान होगा। उनके लिए अलग लाइन होगी।
राममंदिर के चारों ओर की सड़क चौड़ी होगी
सीएम योगी ने राम मंदिर के चारों ओर की सड़क को चौड़ा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वीआईपी दर्शन आदि के लिए भी प्रशासन को योजना बनाने में आसानी होगी। कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि सीएम के निर्देश के बाद ही तुरंत ही पीडब्लूडी को राममंदिर के पीछे वाली सड़क के चौड़ीकरण के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं। मंदिर के आगे रामपथ तो पहले से ही चौड़ा है अन्य किनारों को चौड़ा करने की योजना पर जल्द काम किया जाएगा।