 
                                                     [ad_1]
‘यह समय नई पीढ़ी के लिये है’
‘द पोस्ट एंड कूरियर’ की खबर के मुताबिक पूर्व गवर्नर के समर्थकों को जल्द ही हेली की 15 फरवरी को होने वाली “विशेष घोषणा” का उल्लेख किए जाने से संबंधित एक निमंत्रण पत्र मिल सकता है। यह कार्यक्रम ‘चार्ल्सटन विजिटर सेंटर’ के ‘द शेड’ में होगा जिसमें उनके सैकड़ों समर्थकों के जुटने की संभावना है। दक्षिण कैरोलाइना स्थित एक दैनिक ‘द चार्ल्सटन’ ने खबर दी, “31 जनवरी को हेली के करीबियों से इस बात की पुष्टि हुई कि वह इस दौड़ में शामिल हो रही हैं।
हेली की पूर्व में कही गयी यह बात काफी चर्चित रही थी कि अगर वह (ट्रंप) फिर से चुनाव लड़ेंगे तो वह उन्हें चुनौती नहीं देना चाहेंगी लेकिन हाल के दिनों में उनके रुख में बदलाव आया है क्योंकि उन्होंने कहा कि अमेरिका को एक अलग दिशा की ओर देखने की जरूरत है। उन्होंने हाल में ट्वीट किया, “यह समय नई पीढ़ी के लिये है।” अमेरिकी में राष्ट्रपति पद के लिए अगला चुनाव 2024 में होना है।
[ad_2]
Source link